कन्नौज पैट्रोलपम्प हादसा कैमरे में कैद, गाड़ी के नीचे आने के बाद बच निकला युवक

वैन (कन्नौज ब्यूरो - अलीमुद्दीन) :: नौसिखिया ड्राइवर किस प्रकार जानलेवा साबित हो सकते हैं इसका एक नजारा कन्नौज में उस समय दिखाई दिया जब एक खड़ी कार तेजी के साथ दौड़ती हुयी बाइक सवार को कुचलते हुए पम्प के पोल से टकरा गई। साथ ही यह पूरा वाक्या सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। कन्नौज जिले के सरायमीरा कन्नौज मार्ग पर स्थित पेट्रोल पम्प सतीश फिलिंग स्टेशन पर एक खड़ी कार तेजी के साथ दौड़ने लगी। जब तक वहां खड़े लोग कुछ समझ पाते तब तक कार एक बाइक सवार को रौंदते हुए पेट्रोल पम्प की नोजल मशीन के पोल से टकराकर खड़ी हो गयी। इसी बीच वहां मौजूद लोगों ने गाड़ी के नीचे फंसे बाइक सवार को बाहर निकाला। इस हादसे में सबसे बड़ी बात यह रही की गाड़ी के नीचा फंसा युबक सकुशल रहा। हांलाकि कार से टक्कर लगने के कारण युवक के मामूली चोटें आई है जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिससे पता चला कि गाड़ी एक नौसिखिया युबक चला रहा था। इस पूरी घटना को देखते हुए यह भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि पेट्रोल पम्प पर इस प्रकार की घटना से कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था। पेट्रोल पम्प प्रत्यक्षदर्शी कर्मचारियों की मानें तो अचानक गाडी आंधी की तरह आई जिससे वह लोग बचते नजर आए, उनका कहना था कि यदि उस समय पेट्रोल का नोजल खुला होता तो आग भी लग सकती थी और ऐसे में एक बड़ी घटना हो सकती थी।

Responses

Leave your comment