कैमरे में कैद मंदिर के चोरों को पुलिस ने दबोच हजारों की नगदी व बेशकीमती मूर्तियों समेत 6 किलो चाँदी की बरामद

वैन (कन्नौज ब्यूरो - अलीमुद्दीन) :: कानपुर के एक मंदिर की चोरी की घटना कैमरे में कैद क्या हुई पुलिस ने इनको एक झटके में दबोच लिया। सीसीटीवी फुटेज में चोर मंदिर से चोरी करते साफ़ नजर आ रहे हैं। कन्नौज पुलिस ने शातिराना तरीके से चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर बताया कि ये लोग बेशकीमती मूर्तियों की चोरी करते थे और इसके अलावा शातिराना अन्दाज से यह कुछ ही मिनट में, शटर काटकर सर्राफ की दुकानों में भी चोरी कर रफू-चक्कर हो जाते थे। पुलिस ने गिरोह के 6 लोगों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया। गिरोह के पास से चोरी की कई बेशकीमती मूर्तियाँ, 6 किलो चाँदी के साथ चोरी किये गए हज़ारों रुपये भी बरामद किये हैं। बेशकीमती मूर्तियाँ जबलपुर के मंदिर से चोरी की गई थी। बताया जाता है इन मूर्तियों की कीमत लाखो की है और ये मूर्तियाँ अष्टधातु की है इन मूर्तियों की जाँच की बात पुलिस कह रही है। पुलिस ने इनके द्वारा मंदिर में चोरी करते हुए एक विडिओ भी जारी किया है। इसके आलावा यह गिरोह सर्राफा की दुकानों को भी अपना निशाना रात होते ही बना लेता था। दुकानों में लगे मजबूत शटर को भी विशेष कटर की मदद से काटकर दुकानों में रखा सोना चांदी, जेवरात चुराकर भाग निकलते थे। इनके पास से चोरी किया गया सारा माल पुलिस ने बरामद कर लिया है। यह लोग कई राज्यों में चोरी की घटनाओं को अन्जाम दे चुके हैं। जारी किये गए वीडिओ में मंदिर में रखे सजे मूर्तियों पर जेबरात को चोरी कर कर रहे है और जेबरातो को एक बैग में रखते हुए साफ-साफ दिख रहे हैं। ये चोर काफ़ी देर तक CCTV गुप्त कैमरों को तलाश करते रहे लेकिन इन चोरों को कैमरे कहीं नजर नहीं आये। उन्हें हटाने और उनका तार काटने के लिए एक चोर अपने हाथों में चाकू पकडे हुए है और दूसरा साथी सटर काटने बाला विशेष कटर पकडे हुए साफ़ साफ दिखाई दे रहा है। वीडिओ कानपुर के किदवई नगर में 23 मई 2017 को जंगली देवी मंदिर का है। वीडिओ में मूर्तियों पर सजे छत्र चोरी करते दिख रहे हैं। इसके अलावा इनके द्वारा की जाने वाली चोरियाँ महाराष्ट, राजस्थान, बिहार, राज्यों में व उत्तर प्रदेश में बिठूर, इलाहबाद, कानपुर, भदोई, बाराबंकी, भोगनीपुर, औरैया, सिकंदराबाद, बहराइच, कन्नौज के तिर्वा से बड़ी तादाद में ताबड़तोड़ चोरियाँ इनके द्वारा की गई हैं। कन्नौज पुलिस ने खुलासा करते हुये बताया कि ये अंतर्राज्यीय गिरोह रेकी कर पहले तो जानकारी लेते है और बाद में घटना को अपने शातिराना तरीके से अंजाम देकर चोरी का माल ले कर भाग निकलते है इस गिरोह के ६ सदस्यों को मिली सूचना के मुताबिक कन्नौज तिर्वा मेडिकल कॉलेज के पास कुछ लोग चोरी के माल के साथ मौजूद है इस पर तिर्वा कोतवाली पुलिस व एसओजी ने चोरों की घेराबंदी कर 6 चोरों को दरदबोचा इनके पास से कई वेशकीमती मूर्तियाँ 6 किलो चाँदी के साथ हज़ारो रुपये भी बरामद किये है।

Responses

Leave your comment