कोहरे ने दिल्ली-एनसीआर में पसारे पैर; वाहनों की रफ़्तार पर लगा ब्रेक

वैन (सूरज दुहन - गुरुग्राम, हरियाणा) :: साल 2019 जाते-जाते समूचे उत्तर भारत को कोहरे की चादर में लपेट मुश्किलें बढ़ाने का काम बखूबी कर रहा है। पिछले कुछ दिनों से जहां राजधानी दिल्ली समेत सभी आसपास के क्षेत्रवासी कोहरे से परेशान थे वही परेशानी बढ़ती-बढ़ती आज साइबर सिटी पहुंच गई। गुरुग्राम में कोहरे ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं, विजिबिलिटी काफी कम होने से वाहन चालक सड़कों पर गाड़ियां सावधानी से चला रहे हैं क्योंकि कोहरे से दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। ऐसे में गुरुग्राम की सड़कों पर रिफ्लेक्टर की भी कमी है। लोगों को अपनी मंजिल तक पहुंचने में जहां एक घंटा लगता था वहां समय अब दुगना लग रहा है। कारण कोहरा ज्यादा होना जो कि वाहन चालकों की गति को थामे हुए है।

लोग सर्दी की मार से बचने के लिए आग जलाकर अपने जिस्म को अग्नि की तपन दे रहे हैं और सर्दी से राहत लेने की कोशिश कर रहे ऐसे में गुरुग्राम की कई सड़कों पर जाम की स्थिति भी बन जाती है हाईवे पर तो कोहरे की मार लोगों के लिए खतरनाक साबित हो सकती है क्योंकि ऐसे में सावधानी से अगर वाहन चालक ड्राइविंग नहीं करते तो दुर्घटना घट सकती है जिसका खामियाजा उनको भुगतना पड़ सकता है ऐसे में धुंध निरोधक डिपर जलाकर सावधानी से वाहन चलाएं।

Responses

Leave your comment