कन्नौज टोल टैक्स नाके पर सेल्स टैक्स असिस्टैंट कमिश्नर की गुंडागर्दी, आईडी कार्ड ना दिखाने पर आग-बबुला हो कर्मचारियों के साथ की मारपीट, पुलिस ने भी की उल्टी कार्रवाई

वैन (कन्नौज ब्यूरो - अलीमुद्दीन) :: कन्नौज में सेल्स टैक्स असिस्टैंट कमिश्नर की टोल टैक्स कर्मियों के साथ मारपीट करते हुए गुण्डैती साफ देखने को मिली। पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। सबसे बड़ी बात तो यह है कि एक बड़े अधिकारी होने पर जिला प्रशासन ने भी मौके पर पहुंचकर उल्टी कार्यवाही करते हुए टोलटैक्स कर्मियों पर ही कार्यवाही की और मौके पर खुलेआम गुण्डई दिखाने वाले पंकज लाल सेल टैक्स अधिकारी खुली छूट दे दी गयी। इतना ही नही पुलिस और एस0डी0एम0 के पहुंचने के बाद उनकी मौजूदगी में भी इस सेल टैक्स अधिकारी ने टोलटैक्स कर्मियों को लात और घूंसो से पीटा। जरा गौर करें इन तस्वीरों पर यह तस्वीरें यूपी के कन्नौज की है। जहाॅ सरकार द्वारा सरकारी नियमों का पालन खुद अधिकारी नही कर रहे हैं तो आम जनता से क्या आशा रखेंगे। यह तस्वीरें साफ बयां कर रही है कि जो नियम कानून का पालन करने वाले अधिकारी गुण्डई पर उतारू हो जायें तो आखिर इस देश का क्या होगा। इन तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि जब टोल टैक्स पहुंची कन्नौज यह गाड़ी जिसमें सेल टैक्स के असिस्टेन्ट कमिशनर पंकज लाल बैठे थे उनसे जब टोलटैक्स कर्मियों ने कार्ड दिखाने की बात कही तो उनका गुस्सा टोलटैक्स कर्मियों पर फूट पड़ा कार्ड दिखाने के बाद जब उनको कार्ड वापस कर दिया गया तो वह टोलटैक्स कर्मियों को खींचकर मारपीट पर उतारू हो गये और खुलेआम गुंण्डई करते नजर आये। इतना ही नही काफी देर तक इसी तरह से उनकी गुण्डई सीसीटीवी मंे कैद होती रही, जिसमें सेल टैक्स के इस अधिकारी की गुण्डई के सामने टोलटैक्स कर्मचारी हांथ तक जोड़ते रहे लेकिन उसकी गुण्डई नही थमी। जिसका एक-एक नजारा सीसीटीवी कैमरे में कैद होता रहा, जो शायद पंकज लाल को नही मालूम थी और उन्होंने गुण्डई करने के बाद खुद मौके पर एस0डी0एम0 और पुलिस को बुलवा लिया। यह तो वही बात हुई कि एक तो चोरी उपर से सीना जोरी। जी हाॅ पुलिस के आते और एस0डी0एम0 के आते ही पुलिस ने अपना काम शुरू कर दिया उल्टा टोलटैक्स कर्मियों को ही पकड़ पकड़ कर ले जाने लगी और इस दौरान सफेद कपड़े पहने पंकल लाल फिर अपनी गुण्डई दिखाते हुए पुलिस द्वारा पकड़ कर ले जा रहे टोलटैक्स कर्मियों को लात घूंसो से पीटने लगा। उसका गुस्सा अभी भी ठण्डा नही हुआ जिसको जिसको पुलिस पकड़ कर ले जाती रही वह अपना गुस्सा उन कर्मियों पर निकालता रहा और पुलिस व उपजिलाधिकारी मूकदर्शक बने यह सब देखते रहे क्यों कि वह यह सब गुण्डई करने वाला कोई और नही बल्कि सेलटैक्स का अधिकारी पंकज लाल है जो पूरे कन्नौज में दबंग अधिकारी के रूप में भी जाना जाता है। जिसकी दबंगई और गुण्डई की तस्वीरे आपके सामने है। जब मौके पर जाकर पीड़ित टोलटैक्स कर्मियों से इस मामले में बात की तो उन्होंने अधिकारी की गुण्डई बताते हुए पूरे मामले की जानकारी दी। सीसीटीवी कैमरे में एक सेलटैक्स अधिकारी की गुण्डई की तस्वीरें कैद हो जाने के बाद जिले भर में हलचल पैदा हो गयी। पीड़ित टोलटैक्स कर्मियों ने इस मामले की शिकायत जिलाधिकारी से भी की। लेकिन इसके बावजूद अभी तक इस मामले में गुण्डई दिखाने वाले सेलटैक्स के असिसटेन्ट कमिशनर पंकज लाल पर कोई कार्यवाही नही की गयी। हालांकि मामला तूल पकड़ने के बाद जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि यह 25 तारीख की रात की घटना है जिसमें सूचना प्राप्त हुई थी कि तिर्वा टोल के कुछ कर्मचारियों को थाने लाया गया है और उनके साथ कुछ अभद्रता भी हुई तो इसमें तत्काल वहाॅ के जो प्रभारी निरीक्षक है उनसे वार्ता की गयी और यह हुआ कि अगर दोषी है तो कार्यवाही की जाये और अगर दोषी नही है तो अनावश्यक किसी को परेशान न किया जाये बांकि अन्य चीजें क्या हुआ प्रकरण किसने किसको मिसबिहैव किया इन समस्त चीजों की जाॅच कराई जायेगी। जाॅच में सभी चीजें आयेंगी। सीसीटीवी से सारी चीजें निकलकर आ जायेंगी कि किन लोगों ने वहाॅ पर मिसविहेव किया और किन लोगों ने मारपीट की सारी चीजें निकल कर आ जायेंगी।

Responses

Leave your comment