आचार संहिता लागू होते ही जिलाधिकारियों ने की त्वरित कार्रवाई

व्यूज़ 24 (भगत तेवतिया - पलवल, हरियाणा) :: पलवल जिला उपायुक्त मनीराम शर्मा ने आचार संहिता की पालना को लेकर शहर का दौरा किया। उपायुक्त ने आगरा चौक पर स्थित भाजपा नेता व हैफेड के नवनियुक्त चेयरमैन सुभाष कत्याल के कार्यालय पर लगे बोर्ड को हटाने के निर्देश दिये। इसके उपरांत डा.भीमराव अंबेडकर कॉलेज में जाकर प्रधानाचार्य के कार्यालय में भाजपा पार्टी से संबंधित लगे कलैंडर को हटाने व कॉलेज की दीवारों पर लिखे हुए स्लोगनों को हटाने के निर्देश भी जारी किये। उपायुक्त ने हुड्डा सेक्टर दो पर हैफेड के चेयरमैन सुभाष कत्याल के स्वागत में लगाए जा रहे स्वागत गेटों के ऊपर से बैनर व पोस्टरों को हटाया और पार्टी कार्यकर्ताओं को आचार संहिता की पालना करने के बारे में निर्देश दिए। उन्होंने कमेटी चौक पर लगे स्वागत गेट के ऊपर लगे बैनरों को हटाने के लिए नगर परिषद के अधिकारी को आदेश दिए। उपायुक्त मनीराम शर्मा ने बताया कि निष्पक्ष व स्वतंत्र चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग द्वारा कुछ गाइडलाइन्स निर्धारित की गई हैं जिनकी पालना जिला प्रशासन द्वारा सख्ती से की जा रही है। उन्होंने साथ ही कहा कि सरकारी ईमारतों पर पार्टीयों के बैनर व पोस्टर नहीं लगे रहने चाहिए। यदि लगे हुए हैं तो जिला प्रशासन द्वारा उन्हें हटवाया जा रहा है। पलवल शहर के उनके दौरे के दौरान जहां पर पार्टी कार्यालयों पर पार्टी से संबंधित बैनर व पोस्टर लगे हुए थे नगर परिषद कार्यालय के अधिकारीयों को उन्हें हटाने के निर्देश दे दिए गए हैं।

Responses

Leave your comment