प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी पर रायबरेली के कांग्रेसियों में आक्रोश

वैन (सन्दीप मिश्र - रायबरेली, उत्तर प्रदेश) :: कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की सोनभद्र जाते समय गिरफ्तारी की सूचना मिलने पर रायबरेली जनपद के कांग्रेसियों में भी खासा आक्रोश देखने को मिला। काँग्रेसी नेताओं ने शहीद चौक पर रोड जाम कर धरने पर बैठ गए। बताते चले कि उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में 17 जुलाई को जमीनी विवाद को लेकर हुई गोलीबारी में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलने के लिए आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाराणसी पहुंचीं। यहां बीएचयू के ट्रामा सेंटर अस्पताल जाकर उन्होंने सोनभद्र हत्याकांड में गंभीर रूप से घायल लोगों से उनका हाल जाना। इसके बाद सोनभद्र जाने के लिए उनका काफिला रवाना हुआ लेकिन मिर्जापुर जिले के नारायणपुर में कमिश्नर मिर्जापुर के निर्देश पर प्रियंक गांधी का काफिला रोक दिया गया। इसके बाद वह मिर्जापुर की नरायणपुर पुलिस चौकी के सामने सड़क पर धरने पर बैठ गई हैं। इस दौरान पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। सोनभद्र जिलाधिकारी ने धारा 144 का हवाला दिया। इस सूचना की जानकारी जैसा ही रायबरेली जनपद में पहुंची यहां के कांग्रेसियों में भी भीषण गर्मी में उबाल देखने को मिला और यह शायद चुनावी हार के बाद पहली बार है कि जब जिले के कांग्रेसी नेताओ ने जमीन पर उतर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपना विरोध जताया है।

Responses

Leave your comment