धोखाधड़ी से ट्रकों के ज़रिये माल गायब करने वाले शातिर कन्नौज पुलिस की गिरफ्त में

वैन (अलीमुद्दीन - कन्नौज, उत्तर प्रदेश) :: कन्नौज पुलिस ने ट्रकों के जरिये भाड़े का माल उड़ाने वाले चार शातिरों के गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरोह का सरगना ट्रकों के नंबर बदल फर्जी कागज तैयार करता और उसके साथी भाड़े का माल बीच मे ही पार कर औने-पौने दाम पर बेच देते। पुलिस की तीन टीमों ने जाल बिछाकर गिरोह के सरगना सहित सभी सदस्यों को हिरासत में ले लिया है। इनके कब्जे से तीन ट्रक सहित लाखों रुपये का माल बरामद हुआ है।

कन्नौज पुलिस की गिरफ्त में आये शातिर लुटेरों में मैंनपुरी का प्रमोद, दुर्गेश, इटावा का विनोद ओर कन्नौज के इंदरगढ़ का भूपेंद्र है। प्रमोद गाड़ियों के नकली कागज बनाने और उनका नम्बर बदलने में माहिर है तो बाकी तीनों कुशल ड्राइवर हैं। तीनो को साथ लेकर प्रमोद ने तीन फर्जी नंबर के ट्रक तैयार किये। फिर उनके जरिये वह माल भाड़े पर लेता और तय जगह न पहुंचाकर बीच मे ही पार कर देता। मैनपुरी के ही एक आढ़ती से सेटिंग कर चारों तय हुआ माल बाजार से कम रेट पर उसे दे देते। करीब 6 माह से चारों इस ठगी के धंधे में लगे थे। इस दौरान चारों ने उरई ओर बिजनौर जिले से 4 सौ कुंतल धान भाड़े पर लादकर पार कर दिया। कन्नौज के एक आढ़ती सतराम का डेढ़ सौ कुंतल धान लेकर विनोद 3 फरवरी को हरियाणा के लिए निकला था, लेकिन बीच मे ही उसने माल उड़ा दिया। सतराम की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर ठगी से माल उड़ाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है।इनके पास से 3 ट्रक , 2 लाख 62 हजार नगद 13 लाख की कीमत का सामान 2 तमंचे 4 कारतूस बरामद किये।

Responses

Leave your comment