राम-काज कीन्हे बिनु, मोही कहाँ विश्राम - श्री राम जन्मभूमि पूजन प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में विधिवत संपन्न; राष्ट्रपति ने दी बधाई

वैन (हेमन्त कुमार शर्मा - दिल्ली) :: सदियों से दुनिया भर के राम प्रेमियों के सब्र का इन्तजार आज पूरा हो गया जब भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी ने भव्य श्री राम मन्दिर की विधिवत पूजन के बाद आधारशीला रखी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंच पर महन्त नृत्य गोपाल दास, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सरसंघ चालक मोहन भागवत उपस्थित थे। इसके अलावा पंडाल में 36 अलग-अलग पंथ के 135 संत-महात्मा भी मौजूद रहे। पंडाल में जिन मुख्य बिंदुओं को सम्बोधित किया गया, वह निम्न हैं: -

- एक साल में तैयार हो जाएगा भूतल मंदिर; अगले दो साल में पूर्णतः होगा तैयार

- राष्ट्रीय मन्दिर के रूप में जाना जाएगा अयोध्या में बनने वाला भव्य श्री राम मन्दिर

- अयोध्या से गूंजा विश्व शांति और एकता का सन्देश; श्री राम मन्दिर आधारशीला पूजन में आमंत्रित हुए हिन्दू, मुस्लिम, सिक्ख और ईसाई

- श्री राम मन्दिर निर्माण के शुभारम्भ पर भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने दी सभी को बधाई

- सात प्रसिद्ध पुरियों में से एक अवधपुरी में किया उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी का स्वागत

- पांच शताब्दियों का संकल्प आज हुआ पूरा - योगी आदित्यनाथ

- हम सबके लिए आज का दिन अत्यंत भावनात्मक - योगी आदित्यनाथ

- एक संकल्प लिया था जिसकी पूर्ती 20-30 साल के प्रयास से आज पूर्ण हुई - सरसंघ चालाक मोहन भागवत

- सब राम के हैं और राम सभी के, इसीलिए अब यहां (अयोध्या में) मन्दिर बनेगा - सरसंघ चालाक मोहन भागवत

- मन्दिर का निर्माण समय पर प्रारम्भ हुआ; आप सभी तन-मन-धन के साथ तैयार रहें - महन्त नृत्य गोपाल दास

- मन्दिर का निर्माण भारत का निर्माण है, मन्दिर का निर्माण विश्व का निर्माण है, मन्दिर का निर्माण लोक जीवन का निर्माण है - महन्त नृत्य गोपाल दास

- सभी देशवासियों को आज के पावन दिन की प्रधानमंत्री मोदी ने मंच से दी हार्दिक बधाई

- जय सिया राम की गूँज आज भारत में ही नहीं अपितु पूरे विश्व में है - प्रधानमंत्री मोदी

- मोदी ने कहा कि मेरा यहां आना बहुत स्वाभाविक था क्योंकि "राम-काज कीन्हे बिनु, मोहे कहाँ विश्राम"

- करोड़ों लोगों को आज विश्वास ही नहीं हो रहा होगा कि वह आज अपने जीतेजी यह दिन देख रहे हैं - प्रधानमंत्री मोदी

- हजारों वर्षों से टांट पट्टी की झोपड़ी में रहने वाले हमारे आराध्य श्री राम अब भव्य-विशाल मन्दिर में विराजमान होंगे - प्रधानमंत्री मोदी

- श्री राम का यह विशाल मन्दिर हमारी संस्कृति और करोड़ों-करोड़ों लोगों की शक्ति का सामूहिक प्रतीक बनेगा - प्रधानमंत्री मोदी

- राम मंदिर के निर्माण की यह प्रक्रिया राष्ट्र को जोड़ने का प्रतीक है - प्रधानमंत्री मोदी

- श्री राम सम्पूर्ण हैं, इसीलिए हजारों वर्षों से वो सभी के प्रतिनिधि बने हुए हैं - प्रधानमंत्री मोदी

- यहाँ (अयोध्या में) निर्मित होने वाला राम मन्दिर अनन्त काल तक पूरी मानवता को प्रेरित करेगा - प्रधानमंत्री मोदी

- नर-नारी सब सुखी हों - यह भगवान श्री राम का सन्देश है - प्रधानमंत्री मोदी

- जहां-जहां श्री राम के चरण पड़े वहां-वहां "राम सर्किट" का निर्माण जारी है - प्रधानमंत्री मोदी

- जब-जब मानवता ने राम को माना है तो विकास हुआ है; हम भटके हैं तो विकास हुआ है - प्रधानमंत्री मोदी

- मर्यादाओं का पालन करते हुए प्रभु श्री राम और माता सीता का आशीर्वाद सभी देशवासियों पर बना रहे - प्रधानमंत्री मोदी

- इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया 5 अगस्त 2020

- सरयू किनारे अध्यात्म का महाकुम्भ; उमड़ा भक्ति का सैलाब

- प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में हुआ श्री राम मंदिर निर्माण का भूमि पूजन और रखी गई आधारशिला

- पारिजात का पौधा लगाने के बाद भूमि-पूजन में लिया प्रधानमंत्री मोदी ने भाग

- हनुमानगढ़ी में की पूजा और विधिवत दर्शन

- श्री राम जन्मभूमि मंदिर की आधारशिला पट्टिका का भी किया अनावरण

- श्री राम जन्मभूमि मंदिर पर स्मारक डाक टिकट भी किया जारी

- 36 अलग-अलग पंथ के 135 संत-महात्मा रहे कार्यक्रम में मौजूद

Responses

Leave your comment