कुंभ में श्रीमद् भागवत के माध्यम से हो रहा भक्ति का संचार

" जहां हिंसा अभिमान होता है उस स्थान पर भगवान वास नहीं करते"- कार्ष्णि नागेन्द्र महाराजl

उत्तर प्रदेश (राज ठाकुर राजावत - वृन्दावन/मथुरा) :: श्री गुरु कार्ष्णि कृपा धाम ट्रस्ट के तत्वावधान में ब्राह्मण सेवा संघ शिविर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में नंदोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गयाl कार्ष्णि नागेन्द्र जी महाराज ने कहा परमात्मा श्री कृष्ण को हमें अपने हृदय में प्रकट करना है यह शरीर ही गोकुल है ह्रदय ही नंद महल है उनको प्रकट करने के लिए नवधा भक्ति का हमें आश्रय लेना चाहिए जब जीव नवधा भक्ति को प्राप्त कर लेता है तब दसवीं परिस्थिति पर पहुंचता है उसके हृदय में परमात्मा के स्वरूप का प्राकट्य होता है इसलिए परमात्मा को प्रकट करने लिए, पहले उनके बारे में जाने जानेंगे तो विश्वास होगा विश्वास होगा तो प्रेम होगा प्रेम होगा तो परमात्मा प्रकट होंगे, जहां हिंसा अभिमान होता है वहां परमात्मा वास नहीं करते दूर-दूर से आए हुए श्रद्धालुओं ने नंदोत्सव का बड़े उल्लास के साथ आनंद प्राप्त किया उपस्थित रहे चन्द्रलाल शर्मा, सत्यभान शर्मा आनन्द बल्लभ गोस्वामी विमल चैतन्य ब्रह्मचारी शशि शुक्ला आदित्य शर्मा मनु गौड नीरज गौड़ चीनू शर्मा मीनाक्षी गौड़ रामदत्त गौड़l

Responses

Leave your comment