अवैध असलहे समेत इनामी बदमाश गिरफ्तार

वैन (जालौन - उत्तर प्रदेश) :: जालौन पुलिस ने कई महीनों से वांछित चल रहे 25000 के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार। आपको बता दें जहां जनपद के पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में वांछित अपराधी की धरपकड़ का अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत आज जालौन की उरई कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर के मुकदमे में वांछित चल रहे 25000 के इनामी बदमाश को अवैध असला के साथ गिरफ्तार कर लिया है तथा पकड़े गये अपराधी से पुलिस ने एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किये उरई कोतवाली को मुखबिर द्वारा मिली सटीक सूचना पर प्रभारी निरीक्षक उरई ने मैं हमराही फोर्स के साथ मोहल्ला इक्लास पुरा गांव की पुलिया के पास से युवक को गिरफ्तार किया है वहीं पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि वह रामपुर की लूट की घटना में जेल जा चुका है जो तीन चार माह पूर्व जेल से छूट कर आया था तथा गिरफ्तारी से बचने हेतु वह घर पर नहीं रहता था तथा वह आज एक नई घटना के उद्देश्य से उरई आया था जिसको कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पकड़ लिया है वहीं जालौन के एस डॉक्टर सतीश कुमार में पुलिस कार्यालय उरई में खुलासा करते हुए बताया कि उरई कोतवाली पुलिस ने 25000 का इनामी गिरफ्तार किया है जो लूटेरा भी रहा है वर्क पूर्व में भी बुराई के कई मुकदमों में जेल गया है तथा गैंगस्टर मुकदमे में भी वांछित चल रहा था जो कि थाना रामपुरा में दर्ज किया गया था तथा उरई पुलिस ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया है जिसके चलते गिरफ्तार करने वाली टीम को ₹10000 का पुरस्कार दिया जायेगा।

Responses

Leave your comment