आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनज़र कार्यकर्ता सम्मलेन संपन्न

वैन (सुनील कुमार - हाथरस - 17.11.2021) :: हाथरस की सादाबाद विधान सभा क्षेत्र के गाँवनगला ऊसर में बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में सर्वप्रथम बाबा साहब डॉ0भीमराव अम्बेडकर एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व0चौधरी चरण सिंह जी के छवि चित्र पर माल्यार्पण किया गया, कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए डॉ आविन शर्मा ने कहा कि 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशियों को जिताकर बहन कुमारी मायावती जी को उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बनाकर वर्तमान समय में चल रही जंगलराज की सरकार को खत्म करने का काम करना है। प्रदेश में पिछले साढ़े चार साल से जनता पूरी तरह त्रस्त है सरकार में देश का अन्नदाता किसान सबसे अधिक परेशान हैं। किसान आन्दोलन में आज तक 600 किसान भाई शहीद हो गए लेकिन केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार ने आज तक उनकी एक भी बात को नहीं माना है, वर्तमान में किसान के लिए डीएपी की जिस तरह पूरे प्रदेश बनी हुई है ये किसी से छुपी हुई नहीं है, माननीय बहनजी ने अपनी सरकार में किसानों को कभी नुकसान नहीं होने दिया उन्होंने गन्ना की फसलों का भी सर्वाधिक मूल्य अपनी सरकार में किसान भाइयों को दिया। आविन शर्मा ने भाजपा पर तीखे प्रहार करते हुए कहा, कि भाजपा सरकार अपनी नाकामी को छिपाने के लिए हर रोज नये - नये झूटे वादे करती रहती है। हमें ऐसे लोगों के बहकावे में नहीं आना है एवं उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की सरकार को 2022 में पूर्ण बहुमत के साथ लाना है।

आज इस कार्यक्रम की अध्यक्षता चौधरी किशन सिंह (पूर्व प्रधान) जी ने की, मुख्य अतिथि के रूप में मा0 विजय सिंह जी मण्डल संयोजक (मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, आगरा, अलीगढ़ ) मौजूद रहे।मा0 चौधरी देवी सिंह कुन्तल जी मण्डल संयोजक (आगरा, अलीगढ़) और बसपा जिलाध्यक्ष महेश बाबू कुशवाह जी, विजयगढ़ चेयरमैन संजीव कुमार काका जी, कार्यक्रम संयोजक बसपा नेता बबलू चौधरी जी, चौ0रामबाबू सिंह, चौ0सोवरन सिंह, चौ0वासुदेव सिंह, चौ0विशपाल सिंह प्रधान,सुशील सिद्धार्थ जी,चौ0सत्यपाल सिंह, चौ0राजपाल सिंह, चौ0धर्मवीर सिंह,चौ0शेर सिंह, जगदीश सिंह, गिर्राज सिंह, जीतेन्द्र सिंह, प्रताप सिंह, महावीर सिंह, राजन सिंह, बच्चू सिंह, कालीचरण सिंह, रमेश चंद्र, बलवीर सिंह एवं सभी सम्मानीय क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

Responses

Leave your comment