मोदी सरकार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत; राफेल पर पुनर्विचार याचिका खारिज

चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अगुवाई वाली बेंच ने राफेल मामले में दायर की गईं सभी पुनर्विचार याचिकाओं को खारिज किया।

वैन (दिल्ली ब्यूरो) :: मोदी सरकार को सुप्रीम कोर्ट से राफेल विमान सौदे में बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने राफेल मामले में दायर की गईं सभी पुनर्विचार याचिकाओं को खारिज कर दिया गया है।

सुप्रीम कोर्ट में आज शुरू हुई सुनवाई में पहले तो सबरीमाला मुद्दे पर सबकी नज़र टिकी थी, जिसका फैसला अब 5 की जगह 7 जजों की बेंच करेगी। वहीं दूसरी सुनवाई में राफेल विमान डील में शीर्ष अदालत के 2018 के आदेश पर वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण समेत अन्य लोगों की ओर से पुनर्विचार के लिए याचिका दाखिल की गई थी, जिसको आज खारिज कर दिया गया। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस केएम जोसेफ की पीठ इस पुनर्विचार याचिका पर फैसला सुनाया।

चीफ जस्टिस रंजन गोगोई 17 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं। उनके सेवानिवृत होने से पहले उनकी बेंच के सामने कई बड़े फैसले घोषित किये जाने की सम्भावना है।

Responses

Leave your comment