कोसी की तेज धार में समा गया स्कूल

वैन (कुणाल कुमार - सुपौल, बिहार) :: कोसी के जलस्तर में ज्यों-ज्यों कमी आ रही है तटबंध के अंदर क्षति की तस्वीरें भी सामने आने लगी हैं। इसी कड़ी में सामने आया है एक स्कूल, जिसे देर रात कोसी की तेज धार ने अपने आगोश में समा लिया था।

घटना सुपौल के मरौना प्रखंड की है जहां लक्ष्मिणियां गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय कोसी नदी के भयंकर प्रकोप का शिकार बना है। प्रलयकारी बाढ़ में स्कूल का सारा समान जिसमें सोलर प्लेट, बैटरी, खाना बनाने वाले बर्तन, कुर्सी, मेज, इत्यादि सहित विद्यालय का कैश और बैंक पासबुक भी जलमग्न हो गई। बताया जा रहा है उस वक्त हेडमास्टर भी स्कूल में ही थे जो पानी बढ़ता देख किसी तरह नाव के सहारे बाहर निकल गये।

Responses

Leave your comment