- राष्ट्रीय तम्बाकू नियन्त्रण कार्यक्रम के तहत जिलास्तरीय बैठक
वैन (पंकज - कानपुर, उत्तर प्रदेश) :: राष्ट्रीय तम्बाकू नियन्त्रण कार्यक्रम के अंतर्गत "नो स्मोकिंग डे" के उपलक्ष्य में जनपद के समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं स्वयं सेवी संगठनों के सदस्यों के साथ बैठक उर्सला अस्पताल सभागार में की गयी। बैठक में कैंसर रोग विशेषज्ञ डा. जी.के. मिश्रा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. महेश कुमार, जिला तम्बाकू नियन्त्रण प्राकेष्ठ के डा. एस.के. निगम, निधि वाजपेयी, डा. प्रवीण कटियार आदि उपस्थित रहे।
डा. ए.के. दीक्षित ने ओरल कैंसर के विषय में जानकारी दी तथा इसमें प्रिस्टेज की स्थिति को किस प्रकार पहचाना जाये इसके बारे में बताया। डा. निगम ने नशे का जनक तंबाकू को बताया तथा कहा कि तम्बाकू उत्पादों के सेवन से कैंसर ही नही बल्कि हार्ट अटैक, लकवा, मोतियाबिन्द आदि अन्य कई बिमारी हो सकती हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि धूम्रपान वाले उत्पादों में 4 हजार से ज्यादा हानिकारक रासायनिक तत्व पाये जाते हैं। निधि वाजपेयी ने बताया कि हमें जनपद में कोटपा अधिनियम का अनुपालन कराना है, जिससे अप्रत्यक्ष धूम्रपान से होने वाली बीमारियों से बचा जा सकता है।
संबंधित खबरें
Responses
Leave your comment