दोपहर 3 बजे होगा पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का अंतिम संस्कार; 12 बजे पार्टी दफ्तर ले जाया जाएगा पार्थिव शरीर

सुषमा स्वराज के निधन के बाद उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों का तातां लग गया. रूस से लेकर पाकिस्तान तक कई देशों ने उनके निधन पर दुख जताया. वहीं, भारतीय दिग्गजों ने भी उनके निधन को अपूरणीय क्षति करार दिया.

अंतिम यात्रा कार्यक्रम...

- जंतर-मंतर स्थित उनके निवास पर सुबह 8 से 10.30 बजे तक अंतिम दर्शन के लिए उनके पार्थिव शरीर को रखा जाएगा.

- सुबह 12 से दोपहर 2.30 बजे तक अंतिम दर्शन के लिए पार्थिव शरीर को पार्टी कार्यालय में रखा जाएगा.

- 3 बजे लोधी रोड स्थित शमशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार होगा.

Responses

Leave your comment