राजकीय महिला कालेज में रक्षाबंधन पर्व को लेकर 23 से 25 अगस्त तक होंगे कार्यक्रम

राजकीय महिला कालेज में महिला प्रकोष्ठ की तरफ से रक्षाबंधन के पावन पर्व पर 23 से 25 अगस्त तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इन कार्यक्रमों में कालेज की छात्राएं बढ़चढक़र भाग लेंगी। यह जानकारी देते हुए राजकीय महिला कालेज पलवल के कार्यवाहक प्राचार्य डा. चेतन गुप्ता ने आज यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि रक्षाबंधन के पावन पर्व पर महिला प्रकोष्ठ की तरफ से 23 अगस्त को स्लोगन लेखन और सामाजिक मुद्दों पर विचार-विमर्श कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम का विषय नारी सुरक्षा व शक्तिकरण होगा। 24 अगस्त को समाज में जागरुकता के लिए रैली तथा नारी सशक्तिकरण पर विस्तार भाषण करवाया जाएगा। 25 अगस्त को छात्राओं को शपथ दिलाई जाएगी। इस कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को स्वयं सुरक्षा का प्रशिक्षण दिया जाएगा। महिला प्रकोष्ठ की प्रभारी डा. मीनाक्षी ने कहा कि 25 अगस्त को छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पैप्पर स्प्रे नि:शुल्क छात्राओं को बांटी जाएगी। इस मौके पर डा. राजीव, डा. रुपा, डा. मंजू व दीपक की भी डयूटी लगाई गई है।

Responses

Leave your comment