प्‍जाज्‍मा बैंक की सुविधा दिल्‍ली में आज से शुरू, जानें कौन और कहां कर सकता है प्‍जाज्‍मा दान...???

वैन (दिल्‍ली ब्‍यूरो) :: दिल्‍ली सरकार ने कोविड-19 के मरीजों के इलाज के लिए प्‍लाज्‍मा बैंक की सुविधा शुरू की है। ये सुविधा दिल्‍ली में लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्‍पताल और यकृत और पित्‍त विज्ञान संस्‍थान में स्‍थापित की गई हैं। लोकनायक अस्‍पताल में ब्‍लड बैंक विभाग के अध्‍यक्ष डॉ० सुनील कुमार ने कहा कि प्‍लाज्‍मा थैरेपी से कोरोना मरीजों को स्‍वस्‍थ होने में मदद मिल रही है।

वैन इंटरनेशनल न्‍यूज़ एजेंसी के दिल्‍ली ब्‍यूरो के अनुसार प्‍लाज्‍मा दान करने के इच्‍छुक 1031 पर फोन कर सकते हैं साथ ही 8 8 0 0 0 0 7 7 2 2 पर व्‍हाट्सएप कर सकते हैं। इसके बाद डॉक्‍टर इस व्‍यक्ति से संपर्क करेंगे और उसकी योग्‍यता की पुष्टि करेंगे। डॉक्‍टर की सलाह के बाद ही प्‍लाज्‍मा दान किया जा सकता है। केवल वे ही व्‍यक्ति प्‍लाज्‍मा दान कर सकते हैं जो कोरोना के संक्रमण से पूरी तरह मुक्‍त हो चुके हैं और 14 दिन तक क्‍वारंटीन में रहे हैं। कोविड-19 के मरीजों के लिए प्‍लाज्‍मा दान करने वाले व्‍यक्ति की आयु 18 वर्ष से लेकर 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा वजन 50 किलोग्राम से अधिक होना चाहिए।

Responses

Leave your comment