वारंटी पकड़ने गई पुलिस पर हमला कर वारंटी को छुड़ाया

वैन (सुनील अरोड़ा - आगरा, उत्तर प्रदेश - 25.11.2023) :: थाना लोहामंडी क्षेत्र खातीपाडा में शुक्रवार रात वारंटी को पकड़ने गई पुलिस पर आरोपित और उसके लोगों ने हमला बोल दिया। पुलिसकर्मियों से मारपीट कर उनकी वर्दी फाड़ दी, पथराव कर वारंटी शानू कुरैशी को छुड़ा लिया। पुलिस की ओर से वारंटी शानू कुरैशी समेत नौ नामजद और दर्जनभर अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपितों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

घटना शुक्रवार देर रात की है। लोहामंडी के खातीपाड़ा के रहने वाले शानू कुरैशी के खिलाफ न्यायालय द्वारा एनआइ एक्ट में गैर जमानती वारंट जारी किए गए थे। आलमगंज चौकी पर तैनात दरोगा अरुण कुमार उसकी गिरफ्तारी को खातीपाड़ा गए थे। वह रास्ते मे ही मिल गया तो दारोगा ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिसकर्मी उसे चीता मोबाइल पर बैठा कर थाने लेकर आ रहे थे। तभी साथ के लोगों ने हमला कर उसे छुड़ा लिया।

Responses

Leave your comment