कबाड़े के गोदाम में लगी भीषण आग से सब स्वाहा

वैन (सुनील अरोड़ा - आगरा, उत्तर प्रदेश - 29.05.2023) :: थाना ताजगंज क्षेत्र के तोरा गांव में कबाड़े के गोदाम में देर रात अचानक किसी कारणों से भीषण आग लग गई। आग की लपटें आसमान छू रही थी। वहीं ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना गोदाम मालिक बल्केश्वर निवासी बंटी और फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गोदाम स्वामी के मुताबिक गोदाम में पीवीसी वेस्टेज रखा हुआ था। लगभग दो लाख के नुकसान का अनुमान जताया है।

Responses

Leave your comment