एयर इंडिया की परिचालन क्षमता बढ़ाने पर सरकार कर रही काम : पीयूष गोयल

वैन ब्यूरो :: वित्तमंत्री पीयूष गोयल का कहना है कि सरकार एयर इंडिया की प्रबंधकीय प्रक्रियाओं को मजबूत करने और परिचालनात्मक क्षमताओं को बेहतर बनाने के लिए काम कर रही है जबकि इसके विनिवेश की योजना विभिन्न कारकों पर निर्भर करेगी। उल्लेखनीय है कि कर्ज के बोझ से दबी इस सरकारी एयरलाइनस को किसी चुनिंदा निवेशक को बेचने का प्रयास सफल नहीं हो पाया है। इसके 76 प्रतिशत बेचने के लिए निवादा भरने की तारीख 31 मई तक थी लेकिन कोई बोलीदार नहीं आया। गोयल ने कहा है कि विमानन कंपनी के प्रबंधन को मजबूत करने और उसकी परिचालन क्षमता बेहतर करने के लिए नई कोशिशें की जा रही हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि अगले 18 महीनों में आपको इन बदलावों का असर स्पष्ट दिखेगा।

Responses

Leave your comment