फिल्म जगत को लुभा रही मथुरा-वृन्दावन की लोकेशन्स

- फ़िल्म एक्टर दर्पण श्री वास्तव को भाया ब्रजमंडल

वैन (राज ठाकुर राजावत - मथुरा, उत्तर प्रदेश) :: आज वृन्दावन के स्थानीय होटल में मशहूर ऐक्टर और यू ट्यूब फ़िल्मी फिल्मोनियाँ के एक्टिंग ट्यूटर मुंबई आये दर्पण श्री वास्तव द्वारा वेेवसीरीज हेतु स्थानीय व अन्य राज्यों से कलाकारों के ऑडिशन लिए और वैन इंटरनेशनल न्यूज़ एजेंसी के पत्रकार व एक्टर द्वारा लिए गए इंटरव्यू में उन्होंने समस्त फनकार और अदाकारों को फिल्म लाइन से संबंधित बेहद महत्वपूर्ण टिप्स दीं और बताया इस वेवसीरीज की शूटिंग का अधिंकाश भाग मथुरा वृन्दावन में ही फिल्माया जाना है।

ऑडिशन में उपस्थित रहे राज ठाकुर राजावत , भुवनेश रघुवंशी , दुर्गी भैया , लक्की तौमर , दीनू , राघवेंद्र शर्मा ,आकाश शर्मा , व लोकल कासटिंग कर रहे चंचल चौहान , सुभाष चंद्रा आदि मौजूद रहे।

आपको बतादें कि दर्पण श्री वास्तव मंजे हुए कलाकार हैं। जिन्होंने टीवी सीरियल्स व फिल्मों में यादगार भूमकायें अदा की हैं तथा तत्कालीन आगामी प्रसिद्ध माधुरी टॉकीज़ वेवसीरीज में एक जबरदस्त इंसपेक्टर का किरदार निभा रहे हैं। साथ ही उन्हें बॉलीवुड बिजनेस तथा अभिनय की बारीकियों का अच्छा इल्म है।

Responses

Leave your comment