बुलेट मोटर-साईकिल के साईलेंसर से पटाखे व गोली की आवाज निकालने वालों पर पुलिस ने कसा शिकंजा

व्यूज़ 24 (भगत तेवतिया - पलवल, हरियाणा) :: बुलेट मोटर-साईकिल के साईलेंसर से पटाखे व गोली की आवाज निकालने वाले लोगों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने अभियान शुरू कर दिया है। ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने पर बुलेट चालकों के खिलाफ मुकद्दमें दर्ज किए गये। ट्रैफिक थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस का यह अभियान जारी रहेगा ताकि पटाखा चलाने वालों पर नकेल कसी जा सके।

युवाओं में बुलेट मोटरसाईकिल के साईलेंसर में फिल्टर लगाकर चलाने का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है। बुलेट से निकलने वाले पटाखा साउंड को युवा अपनी शान समझते हैं। लेकिन बुलेट से अचानक पटाखा फोड़ने से लोगों को भारी परेशानी होती है और कई बार तो इसकी वजह से सड़क हादसे घटित हो जाते हैं। गौरतलब है कि बुलेट को तेज गति से चलाने के बाद साईलेंसर में गैस एकत्रित हो जाती है। बाइक में लगे स्विच को ऑन ऑफ करने से साईलेंसर में जमा गैस पटाखे का रूप ले लेती है। बार-बार स्विच को ऑन ऑफ करने पर बार-बार पटाखे की आवाज आती है। पलवल ट्रैफिक पुलिस ने बुलेट मोटर-साईकिल के साईलेंसर में फिल्टर लगाकर पटाखा चलाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त अभियान चला दिया है। थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार ने खुद मोर्चा संभालते हुए न्यू सोहना चौक, बस स्टैंड, अलावलपुर चौक, रसलपुर चौक, किठवाडी चौक, आगरा चौक पर बुलेट मोटर-साईकिल से पटाखा चलाने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही की। बुलेट चालकों को जागरूक करते हुए कहा कि बुलेट से पटाखा चलाने पर सड़क दुर्घटनाऐं घटित होती है। युवाओं को कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए और यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत बुलेट मोटर-साईकिल से पटाखा चलाने वाले युवाओं के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज किए गए हैं। बुलेट के साईलेंसर से फिल्टर हाटने और पटाखा नहीं चलाने पर ही मोटर साईकिल सुपुर्दगी दी जाएगी।

Responses

Leave your comment