चुनावी प्रशिक्षण से नदारद हुए तो दर्ज होगी एफआईआर - प्रभारी अधिकारी कार्मिक

- 4 अप्रैल से 9 अप्रैल तक टामसन कालेज में होगा प्रशिक्षण

व्यूज़ 24 (अनूप कुमार - गोंडा, उत्तर प्रदेश) :: लोकसभा चुनाव सकुशल सम्पन्न कराने के लिए 04 अप्रैल से शुरू होने जा रहे कार्मिकों, पीठासीन अधिकारियों और प्रथम मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण से अनुपिस्थत रहने वाले अधिकारियों व कर्मियों के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज कराई जाएगी। साथ ही ऐसे कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी। यह चेतावनी प्रभारी अधिकारी कार्मिक / मुख्य विकास अधिकारी आशीष कुमार ने दी।

लोक सभा निर्वाचन 2019 के प्रभारी अधिकारी कार्मिक / सीडीओ ने बताया कि आगामी 04, 05, 06, 08 व 09 अप्रैल को नगर के शहीदे आजम सरदार भगत सिंह (टामसन) इन्टर कालेज में दो पालियों में 820-820 कार्मिकों को सामान्य तथा ईवीएम का प्रशिक्षण सुबह साढे नौ बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक तथा द्वितीय पाली में दो बजे से सांय 5 बजे तक 20-20 कक्षों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होने स्पष्ट चेतावनी दी है कि निर्वाचन कार्य के प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहने व बहाना बनाकर ड्यूटी कटवा लेने की मंशा रखने वाले अधिकारी कर्मचारी अभी से सचेत हो जाएं और यह मंशा दिमाग से निकाल दें। उन्होने कहा कि निर्वाचन ड्यूटी से बचने के लिए झूठे बहाने बनाकर ड्यूटी कटवाने के लिए प्रार्थना पत्र देने वाले भी सतर्क हो जाएं। उन्होने कहा कि पर्याप्त कारण और बिना जिला निर्वाचन अधिकारी और उनकी सहमति के कोई भी ड्यूटी नहीं कटेगी तथा प्रार्थनापत्र झूठा पाए जाने पर सीधे निलम्बन की कार्यवाही होगी। प्रभारी अधिकारी कार्मिक ने निर्वाचन प्रशिक्षण में सभी अधिकारी व कर्मी हर हाल में प्रतिभाग करें। उन्होने बताया कि प्रशिक्षण में कार्मिकों की उपस्थिति दो बार चेक की जाएगी। इसलिए सभी कार्मिक पूरे समय तक प्रशिक्षण में मौजूद रहें और ईवीएम का प्रशिक्षण लें।

Responses

Leave your comment