हिन्दू महिलाओं को लव जिहाद के विरुद्ध जागृत करना व स्वरक्षा प्रशिक्षण देना काल की आवश्यकता - अधि. दीपशिखा

दिल्ली ब्यूरो (14.10. 2021) :: सनातन संस्था के ज्ञानशक्ति प्रसार अभियान के अंतर्गत अधिवक्ता दीपशिखा भारद्वाज जी से भेंट हुई । वर्तमान में समाज में महिलाओं पर जो दिन प्रतिदिन अत्याचार बढ़ रहे हैं, इस विषय में अधिवक्ता दीप शिखा भरद्वाज ने कहा कि महिलाओं को लव जिहाद के विरुद्ध जागृत करना एवं उन्हें स्वरक्षा प्रशिक्षण देना यह अभी काल की आवश्यकता बन गई है। सनातन ज्ञानशक्ति प्रसार अभियान अंतर्गत सनातन के अध्यात्म, साधना, बालसंस्कार, लव जिहाद ऐसे अनेक विषयों में उन्हें ग्रन्थ दिखाए गए, इसमें लव जिहाद का ग्रन्थ देखने पर उन्होंने कहा 'यह ग्रन्थ हमें अधिक से अधिक लोगों तक पंहुचा कर जागृति करनी होगी और इसमें मै आपका पूरा साथ दूँगी।'

दीपशिखा जी अनेक संगठनों से जुडी हुई है तथा हिन्दू महिलाओं को जागृत करने का कार्य करती है। ग्रंथों के माध्यम से यह जागृति कैसे लाई जाए साथ ही उन्हें धर्मशिक्षा कैसे दी जाए, इस सन्दर्भ में हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ताओं से चर्चा हुई तथा इस प्रकार के कार्यक्रम भविष्य में करने हेतु उन्होंने आश्वस्त किया। सनातन की यह ग्रन्थ सम्पदा सभी जगह पर जानी चाहिए। इस समय उन्हें सनातन पंचांग 2021 भेंट दिया गया।

Responses

Leave your comment