शहीद एसओ महेश यादव को लगी थी कई गोलियां; खतरे के बीच ऐएसआई को फोर्स भेजने का कहा था

उत्तर प्रदेश (पंकज यादव) कानपुर :: गुरूवार की देर रात शातिर अपराधी विकास दुबे को गिरफ्तार करने गयी पुलिस टीम पर हुए हमले में आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गये, जिसमें शिवराजपुर थाने के एसओ महेश यादव भी थे। टीम के साथ महेश यादव आगे चल रहे थे कि बदमाशों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी, जिसमेें उन्हे गोली लगी और वह नीचे गिर गये। बताया जाता है कि बदमाशो द्वारा अधाधुंघ फायरिंग के दौरान महेश यादव ने जब देखा कि वह बदमाशों से घिर चुके है ऐसे में उन्होने तत्काल स्थिति को समझते हए अपने थाने के एएसआई को काॅल कर तत्तकाल फोर्स भेजने को कहा। कंट्रोल रूम में सूचना होने के बाद भारी मात्रा में फोर्स को घटना स्थल पर भेजा गया। उन्होेने एसएसआई से कहा कि बदमाशो ने हमे घेर लिया है, हम फंस गए है, गोलियां चल रही है अब बचना मुश्किल है।

इस पूरे घटनाक्रम के बाद पुलिस प्रशासन द्वारा घटना को अंजाम देने के बाद फरार अभियुक्त विकास दुबे सहित 35 लेागों पर हत्या, लूट, 7सीएलए, सरकारी कार्य में बाधा सहित कई धारओं में मुकदमा चैबेपुर थाने में दर्ज हुआ है वहीं लखनऊ में विकास दुबे के घर पर भी छापेमारी की गयी, जिसमें उसके भाई विकास की पत्नी के पास लाइसेंसी रिवाल्व मिली है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है। पुलिस की टीमे लगातार विकास दुबे की तलाश में छापेमारी कर रही है। शुक्रवार की पूरी रात में रूरा, रसूलाबाद सहित कई गांवों में छापेमारी की गयी। विकास दुुबे की सूचना देेन वाले को 50 हजार रूपये इनाम की घोषणा भी की गयी है।

Responses

Leave your comment