कोरोना वायरस के कारण चाइना के रंगों का इस्तेमाल हो सकता है जानलेवा - डा. कल्पना

वैन (भिवानी - हरियाणा ब्यूरो) :: स्थानीय एमसी कालोनी अमृत वासी सत्संग मण्डली द्वारा होली मिलन उत्सव का आयोजन किया गया। उत्सव में महिलाओं ने बृज की होली पर प्रकाश डाला तथा राधा-कृष्ण के मधुर भजनों पर नृत्य किया। उत्सव में एक विचार-एक सोच मंच की संस्थापक सदस्य डा. कल्पना व मंच के वरिष्ठ सदस्य धर्मबीर नागर ने शिरकत की। डा. कल्पना ने महिलाओं को उनके जन्मदिन पर पौधे भेंट किए तथा पर्यावरण व जल संरक्षण का संदेश दिया। डा. कल्पना ने बताया कि होली का पावन पर्व रंगों का पर्व है हमें इस पर पर्व पर पानी की बरबादी नहीं करनी चाहिए और न ही पटाखे बजाने चाहिए हमें गुलाल के साथ खेलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के कारण चीनी रंगों व पटाखों का इस्तेमाल न करें क्योंकि ये हमारे लिए जानलेवा हो सकते हैं। हमें होली का पर्व शांति व शुद्धता के साथ मनाना है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए बाजार में पटाखों व चीनी रगों तथा चीनी पिच्कारियों पर पाबंदी लगाए। उन्होंने दुकानदारों से आहवान करते हुए कहा कि होली पर्व पर चीन से आने वाला कोई भी सामान बाजार में न बेचें। रंगों के रूप में गुलाब से तैयार हुआ गुलाल रंग की बेचें। मंच के वरिष्ठ सदस्य धर्मबीर नागर ने पर्यावरण संरक्षण के बारे में लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए मंच द्वारा पिछले दो वर्षों से अधिक समय से पौधारोपण व जनजागरूकता अभियान चलाया हुआ है। इस अभियान को लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है। उन्होंने युवा शक्ति से आहवान करते हुए कहा कि वे इस अभियान को सफल बनाने के लिए आगे आएं ये अभियान केवल मंच का नहीं बल्कि हम सभी का है।

Responses

Leave your comment