Menu
वैन (अनूप कुमार) :: भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के चमकते सितारे और सांसद रवि किशन सदी के महानायक और साउथ फिल्म के सुपरस्टार चिरंजीवी के साथ 300 करोड़ रूपये की लागत से बन रही फिल्म में नजर आएंगे। रवि किशन की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म बाटला हाउस ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल तो मचाया ही साथ ही साथ दर्शकों का मन भी मोह लिया। दर्शक रवि किशन के अभिनय को देखकर प्रसन्न नजर आए और उन्होंने फिल्म में रवि किशन के अभिनय को खूब सराहा। रवि किशन मेगास्टार के साथ-साथ गोरखपुर के सांसद भी हैं। उनकी यह उपलब्धि उनके फैन-फॉलोइंग को और बढ़ाती नज़र आ रही है। उनके फैन बाटला हाउस फिल्म को देखकर अति उत्साहित हैं और उनकी आने वाली अगली फिल्म जिसमें सदी के महानायक के साथ-साथ साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी भी काम कर रहे हैं। आपको बता दें कि रवि किशन राजनीति और सिनेमा के सामंजस्य को बरकरार रखने में कायम रहे हैं, जिससे उनके फैन फॉलोइंग में लगातार वृद्धि हो रही है। इससे यह प्रतीत होता है कि रवि किशन एक कुशल अभिनेता के साथ-साथ एक राजनीतिज्ञ भी हैं। राजनीति और सिनेमा का यह सामंजस्य केवल रवि किशन ही बैठा सकते हैं जिसमें उनको महारथ हांसिल है।
On Mon, Dec 9, 2019