श्रीदेवी की बॉडी पर लेप लगने के साथ ही दुबई से रवाना हुआ पार्थिव शरीर

वैन ब्यूरो :: दुबई में श्रीदेवी की मौत के बाद परिजनों को उनका शव पाने के लिए लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ा. करीब 64 घंटे बाद आखिरकार परिजनों को श्रीदेवी का शव सौंप दिया गया. खलीज टाइम्स के अनुसार, श्रीदेवी के पार्थिव शरीर से लेप लगाने का काम पूरा हो चुका है, उनकी बॉडी को ताबूत में रखकर एयरपोर्ट की ओर परिजन रवाना हो चुके हैं. कुछ ही घंटों में विमान विमान पहुंचेगा. बताया जा रहा है कि श्रीदेवी का अंतिम संस्कार अब बुधवार की दोपहर तक हो सकेगा. श्रीदेवी की शनिवार की रात बाथटब में डूबने से हुई मौत के चार दिन बाद उनका अंतिम संस्कार हो सकेगा. दुबई में पोस्टमार्टम प्रक्रिया और कानूनी पेचिदियों में लंबा वक्त‍ लगा. श्रीदेवी के शव को लाने अनिल अंबानी का प्लेन रविवार को ही रवाना हो गया था.

Responses

Leave your comment