मुखबिर की सूचना पुलिस के हाथ लगा पर 775 किलो 400 ग्राम गांजा

व्यूज़ 24 (भगत तेवतिया - पलवल, हरियाणा) :: अपराध जाँच शाखा पुलिस ने मुखबिर खास की सुचना पर पलवल के कैलाश नगर से एक केंटर से बोरो में भरे हुए 775 किलो 400 ग्राम गांजे को बरामद किया है। पुलिस को आता देख अँधेरे का फायदा उठाकर आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

हैडक्वाटर डीएसपी रमेश कुमार ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक नरेंदर बिजरानिया के दिशा निर्देश पर लोकसभा चुनाव के मध्यनजर नशीले पदार्थो की तस्करी को रोकने के लिए जिला पुलिस द्वारा एक विशेष अभियान चलाया हुआ है। जिसके तहत अपराध जाँच शाखा पुलिस टीम बृहस्पतिवार की रात को अलवालपुर चौक पर गस्त कर रही थी। गस्त के दौरान अपराध जाँच शाखा के सबइंस्पेक्टर शाहिद को मुखबिर खास से सुचना प्राप्त हुई है कि कैलाश नगर में कुछ युवक एक केंटर से दूसरे केंटर में बोरो से भरे पैकेट को लोड कर रहे है। जिसमे भारी मात्रा में गांजा भरा हुआ है। सुचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर दबिश तो आरोपी पुलिस को आता देख अँधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में कामियाब हुए। जिसके बाद पुलिस ने दोनों केंट्रो को अपने कब्जे में लेकर जब केंटर में भरे हुए 180 बोरो की तलाशी ली तो उन्हें बोरो में भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ। जब बोरो में भरे हुए गांजे का वजन करवाया तो वह 775 किलो 400 ग्राम था। पुलिस ने गांजा और केंट्रो को अपने कब्जे में लेकर अज्ञात पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Responses

Leave your comment