हरियाणा के पंचकुला में दुनिया का सबसे बड़ा रावण, लिम्का बुक ऑफ़ रेकॉर्ड्स में दर्ज

वैन (नेहा / राजीव) :: हिन्दू धर्म त्योहारों का धर्म है और इस धर्म में साल के लगभग आधे दिनों तक अनगिनत त्यौहार मनाये जाते हैं। इसी श्रृंखला में बुराई पर अच्छाई का प्रतीक विजय दशमी का त्यौहार भारत में ही नहीं अपितु दुनिया भर में धूमधाम से मनाया जाता है। इसी त्यौहार के चलते भारत देश के हरियाणा राज्य के पंचकूला जिले मे पिछले पांच वर्षों से एशिया का सबसे बड़ा रावण बनाया जा रहा है जो कि अपनी साल-दर-साल बढ़ती लम्बाई के कारण लिम्का-बुक-ऑफ़-रेकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करा रहा है। इस वर्ष इसकी लम्बाई दुनिया में बढ़ रही बुराई की तर्ज पर और बढ़ कर 210 फुट हो गयी है जो अपने-आप में एक ख़ास महत्व रखती है।
अधिक जानकारी के लिये नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करें :-
http://www.vannewsagency.com/videodetailsnews?videoid=VNV418529156
http://www.vannewsagency.com/videodetailsnews?videoid=VNV185296157
http://www.vannewsagency.com/videodetailsnews?videoid=VNV630741158

Responses

Leave your comment