मृत्यु भोज ना खाने और ना खिलाने का अनोखा शपथ ग्रहण समारोह

वैन (भिवानी - हरियाणा ब्यूरो) :: सामाजिक कुप्रथा निषेध अभियान कमेटी की बैठक भिवानी के गांव ईशरवाल के कन्या उच्च विद्यालय में जैनावास के सरपंच सज्जन सिंह काजला की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का संचालन कालीरामन खाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीरेंद्र संडवा ने किया। बैठक में आपसी विचार-विमर्श से कमेटी का पुनर्गठन व विस्तार करने का निर्णय लिया गया। बैठक में सर्वसहमति से सामाजिक कुप्रथा निषेध अभियान कमेटी के चेयरमैन रामधारी लाम्बा देवावास को चुना गया। वाईस चेयरमैन सज्जन शर्मा, महासचिव कर्ण सिंह जैनावास, कोषाध्यक्ष जगमाल सिंह, उपप्रधान बलराज जिले सिह शेर सिंह रोढा जयबीर, सचिव जयप्रकाश हसान ,प्रैस प्रवक्ता प्रदीप बंसल ईशरवाल एडवोकेट पूजा भुकल,सहसचिव मा. सज्जन सिंह प्रताप हसान रामफल बुशान, संयोजक स्योराम मंढाण , संगठन सचिव बृजपाल फौजी बुशान को नियुक्त किया गया। जिसमें आस पास के एक दर्जन से ज्यादा गांवों ने इकठ्ठा होकर समाज मे फैली कुप्रथा मृत्यु भोज व डीजे बजाने पर पूर्णत बंद करने का फैसला लिया गया।‌ बैठक में विचार रखते हुए नवनियुक्त चैयरमेन रामधारी लाम्बा ने कहा कि मृत्युभोज पर होने वाला खर्चा यदि सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों पर हो जाए तो उन्ही बच्चों मे से आईपीएस व आईएएस अधिकारी बन सकते हैं। लाम्बा ने कहा कि भविष्य में कमेटी किसान मजदूर व अन्य वर्ग की समस्याओं को उठाने का काम करेगी। समाजसेवी जगमाल ईशरवाल ने कहा कि व्यक्ति के दाहं संस्कार में कफन मे कंबल चादरो की जगह नारियल शामिल करना चाहिए जिससे पर्यावरण भी शुद्ध रहेगा।बैठक के अंत मे मृत्यु भोज न खाएंगे और न खिलाएंगे की शपथ दिलाई।

Responses

Leave your comment