मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री का राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति द्वारा किया गया पुतला दहन

वैन (भागलपुर - बिहार) :: बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति भागलपुर के सैकड़ो शिक्षकों ने राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आहवान पर आज जिला स्कूल भागलपुर में इकठ्ठा हुए। मुख्यमंत्री एवम शिक्षा मंत्री का पुतला दहन के लिए पुतला बनाया गया। जिला स्कूल से शिक्षक जुलूस के शक्ल में घंटाघर चौराहा पर जमा हुए। शिक्षक नीतीश कुमार हाय हाय, नीतीश कुमार डूब मरो, दम है तेरे दमन में कितना देख लिए हैं देखेंगे, हर जोर जुलुम के टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है समान काम समान वेतन देना है,पुरानी पेंशन योजना लागू करने, राज्य कर्मी का दर्जा दो, पुरानी पेंशन देना होगा, शिक्षकों की सेवानिवृति उम्र सीमा 65 करो, ईपीएफ लागू करने का नारा लगा रहे थे। शिक्षक नीतीश एवम कृष्णनंदन वर्मा के पुतला में आग लगाकर जलाया गया। पटना में शिक्षकों पर फर्जी मुकदमा, शिक्षकों का बरखास्तगी, शिक्षकों का निलंबन का विरोध किया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी भागलपुर को भी चार शिक्षकों के निलंबन को मुक्त करने के लिए भी दवाब बनाया गया है सरकार तानाशाही हो गया है सुशासन नाम का कोई भी बात बिहार में नहीं है शिक्षक नेताओं से सरकार अविलंब बात कर निदान करे। पुलिसिया कार्रवाई का विरोध किया गया। मध्य विद्यालय के शिक्षकों को मेट्रिक में मूल्यांकन कार्य में जाने का विरोध हुआ। नियमतः उच्च विद्यालय में मेट्रिक कॉपी का मूल्यांकन उच्च विद्यालय के ही शिक्षक कर सकते हैं यदि मध्य विद्यालय के शिक्षक से मूल्यांकन करवाया गया तो बच्चों का भविष्य के साथ खिलवाड़ करना माना जाएगा। इसमें शामिल संयोजक राणा कुमार झा श्याम नंदन सिंह बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति भागलपुर, प्रदेश उप सचिव सुप्रिया सिंह, जिला अध्यक्ष बिजय कुमार सिंह, जिला महासचिव रामनवींन कुमार पंकजजिला सचिव शेख इरफान, पवन भारती, राजीव रंजन, ब्रजकिशोर बमबम , अखिलेश, निशा, चंदा, शिवानी, हंसराज व अन्य मौजूद थे।

Responses

Leave your comment