प्रयागराज से वाराणसी और दिल्ली जल्द जुड़ेंगे जलमार्ग से - नितिन गडकरी

व्यूज़ 24 (ब्रज किशोर शर्मा - आगरा, उत्तर प्रदेश) :: उत्तर प्रदेश में ताज नगरी के दौरे पर आये केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक अनोखे प्रोजेक्ट की घोषणा करते हुए कहा कि हम बहुत जल्द डबल डेकर बस शुरू करने वाले है जिसमे 250 लोगों के बैठने की क्षमता होगी। ये अनोखी बसें ज़मीन पर नही बल्कि हवा में चलेंगी। इस प्रोजेक्ट में मेट्रो से भी कम खर्च आएगा। ताज नगरी पहुँचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इसके साथ कई और सौगातें भी दी। लगभग एक हज़ार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया जिसमे नमामि गंगे योजना के तहत समीकृत सीवरेज योजना और वेस्टरज सीवरेज ज़ोन में सीवर लाइन बिछाने के कार्य, आगरा-जलेसर राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण के काम भी शामिल हैं। इस मौके पर गडकरी ने सरकार की उपलब्धियाँ गिनाते हुए कहा कि अगले साल मार्च तक हम गंगा और यमुना को अविरल करे देंगे। हम बहुत जल्द प्रयागराज से वाराणसी और दिल्ली को जलमार्ग से जोड़ेंगे जिसमे करीब 12 हज़ार करोड़ का खर्च आएगा। रेलवे और ट्रांसपोर्ट से भी कम खर्च आता है पानी के द्वारा आवागमन से।

Responses

Leave your comment