D.M. नवनीत सिंह चहल और गीता मनीषी महामंडलेश्वर ज्ञानानंद जी महाराज द्वारा पागल बाबा कोविड अस्पताल का उद्घाटन

~ समान दृष्टिकोण से होगा सभी का उपचार

उत्तर प्रदेश (राज ठाकुर राजावत - मथुरा वृन्दावन - 28.05.2021) :: श्री पागलबाबा ट्रस्ट के बहुप्रतीक्षित पचास शैय्या अस्पताल का गुरुवार को विधिवत शुभारंभ हो गया है। अस्पताल को कोविड की तीसरी लहर के दृष्टिगत तैयार किया गया है। कोरोना की दूसरी लहर से उपजी विषम परिस्थितियों में कोविड अस्पताल की जरूरत पूरी करने के उद्देश्य से पागलबाबा ट्रस्ट ने अपने बन्द पड़े अस्पताल को सुचारू करने का एलान किया।लेकिन कई तकनीकी खामियों व प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मियों की कमी के चलते अस्पताल को करने में देर हुई , करीब एक महीने की प्रतीक्षा के उपरांत गुरुवार को अस्पताल का विधिवत शुभारंभ जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल व गीता मनीषी सन्त ज्ञानानन्द महाराज ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ फीता काटकर उद्घाटन किया, सबसे पहले जिलाधिकारी श्री चहल व ज्ञानानन्द महाराज ने अस्पताल का अवलोकन कर ट्रस्टियों से जानकारी हासिल की ,और उसके बाद पागल बाबा के छवि चित्र पर माल्यार्पण कर किया फिर ज्ञानानंद जी और जिला अधिकारी ने संयुक्त रूप से बाबा महाराज की छवि के समुख दीप प्रज्वलित किया, श्री चहल ने बताया कि पचास शैय्या का पूर्णतया आक्सीजन सप्लाई युक्त यह अस्पताल भविष्य में जनपदवासियों के लिए काफी मददगार साबित होगा,और अब बृज वासियों को ईलाज के लिए भटकना नही पड़ेगा , सन्त ज्ञानानन्द महाराज ने कहा कि पागलबाबा ट्रस्ट के सहयोगियों का यह सद्प्रयास मानवता की सेवा को समर्पित है और बाबा महाराज की प्रेणा से अस्पताल उचाईयो को छुएगा साथ ही मानव सेवा कर सब जा कल्याण करेगा , ट्रस्टी पवन अग्रवाल ने बताया कि बाबा महाराज के सपने को पूरा करना हमारा उद्देश्य है अस्पताल में कोविड के साथ ही हार्ड और केंसर जैसी बीमारियों के इलाज के लिए भी जल्द व्यवस्था की जाएगी , ट्रस्टी संदीप मरोदिया ने बताया कि अब बृज बासियों को ईलाज के लिए भटकना नही पड़ेगा जल्द ही अस्पताल में ब्लैक फंगस के साथ ही कोविड 19 का सम्पूर्ण इलाज उच्चतम श्रेणी के प्रसिद्ध और अनुभवी डॉकटरो द्वारा किया जाएगा ,जिसमें आगरा के प्रसिद्ध डॉ विनोद शर्मा और इनकी टीम के द्वारा आधुनिक सुविधाओं के साथ ईलाज किया जाएगा , अस्पताल में ऑक्सीजन प्लान्ट भी जल्द शुरू किया जाएगा , डॉ विनोद शर्मा ने कहा कि मरीज की सच्ची सेवा ही ईश्वर सेवा है ईलाज के अभाव में अब बृज में किसी मरीज की मौत नही होगी , और आधुनिकता के साथ ही प्रशिक्षित और वरिष्ठ चिकित्सको द्वारा मरीजो का सेवा भाव के साथ ईलाज किया जाएगा।

इस मौके पर प्रमुख समाज सेवी प्रमोद गर्ग, डॉ गोरव शर्मा , डॉ महावीर, डॉ प्रमोद व्यास, डॉ स्वाति ,डॉ निशांत, अमित गौतम, योगेश गौतम डॉ संजय शर्मा,ड्रा ललित मोहन शर्मा ,सुनीता यादव, शोभित अरोरा, संदीप अरोरा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Responses

Leave your comment