शिवरात्री के अवसर पर 24 घंटे का अष्टयाम शुरू

वैन (उमेश विप्लवी - हाजीपुर, बिहार) :: पातेपुर प्रखण्ड के तीसीऔता थाना परिसर स्थित शिव शक्ति धाम परिसर में आयोजित 24 घंटे के अष्टजाम हेतु 1001 कुँवारी कन्याओं ने गाजे बाजे आधा दर्जन घोड़ों बैंड बाजा के साथ कलश शोभा यात्रा निकाली गई.स्थानीय मुखिया मनोज कुमार चौधरी के नेतृत्व में उप मुखिया अरुण कुमार राय,सरपंच राज मोहन राय,डॉ जय प्रकाश शर्मा, जद यू नेता श्रवण पटेल,विजय पटेल,थाना के अवर निरीक्षक ए पी शर्मा,एन के सिंह,लखेन्द्र पासवान, राम जिनिश पासवान,श्याम पासवान,पैक्स अध्यक्ष अनिल राय,समिति सदस्य पवन सिंह,सहायक ए एस आई रमाकांत सिंह,जितेंद्र सिंह,आदि तीसी औता शिव मंदिर से कलश यात्रा निकालते हुए दभइच स्थिति अतिप्राचीन शिव मंदिर बाबा दरवेश्वर दरवार में पहुँचे जहाँ पूर्व से पहलेजा घाट से मंगाई गई गंगा जल को आचार्यो के मंत्रोचार द्वारा शुद्धि कारण के पश्चात कुँवारी कन्या कलश में भरकर कतार बढ़ होकर गाजेबाजे के साथ तीसीऔता शिव शक्ति धाम पहुचीं पूर्व से मंदिर गेट पर मौजूद पातेपुर विधायक श्रीमती प्रेमा चौधरी के द्वारा फीता काटने के कन्या मंदिर परिसर में प्रवेश की। कलश को मंदिर परिसर में स्थापित किया गया .मुख्य यजमान मुखिया मनोज चौधरी एवम जितेन्द्र सिंह ने बताया कि 21 से 24 घंटे का अष्टजाम प्रारंभ होगी।

Responses

Leave your comment