गौरक्षकों के 15 दिन के संघर्ष के बाद झुका प्रशासन; एसडीएम ने मांगें माने जाने का दिया आश्वासन

वैन (भिवानी - हरियाणा ब्यूरो - 28.09.2022) :: अपनी ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने वाले पशु चिकित्सकों को सस्पैंड करने सहित अन्य मांगों को लेकर पिछले 15 दिनों से संघर्षरत्त गौरक्षकों की मांगों के आगे आखिरकार प्रशासन को झुकना ही पड़ा। प्रशासन की तरफ से एसडीएम संदीप अग्रवाल ने गौरक्षकों को आश्वासन दिया है कि 29 सितंबर को लिखित तौर पर उनकी मांगें मान ली जाएगी, जिसके बाद गौरक्षकों ने अपना धरना उठाने की बात कही है।

बता दें कि घायल गाय व अन्य जानवरों का ईलाज करने से मना करने वाले पशु चिकित्सक डॉ. प्रवीण, डॉ. सुभाष एवं डॉ. दिनेश एवं इनका साथ देने वाले विभाग के उपनिदेशक डॉ. सुखदेव राठी को सस्पैंड करने, घायल जानवरों के ईलाज के लिए एक टोल फ्री नंबर जारी करने, प्रत्येक घायल जानवर के लिए 24 घंटे पशु चिकित्सकों की ड्यूटी सुनिश्चित किए जाने, अगले वर्ष अमावस्या पर गायों को असमय मृत्यु से बचाने के लिए योजना तैयार किए जाने, पशुओं के लिए मोबाईल वैन लगाए जाने, सांसद धर्मबीर सिंह द्वारा नगर परिषद के नाम दी गई एंबुलैंस में ड्राईवर की व्यवस्था किए जाने की मांग को लेकर स्थानीय पुलिस लाईन के सामने भिवानी पॉलिक्लीनिक के पास जारी गौरक्षकों का धरना बुधवार को 15वें दिन भी जारी रहा। जिसके बाद बुधवार को भिवानी के एसडीएम संदीप अग्रवाल ने उन्हे आश्वासन दिया है कि उनकी मांगें मान ली जाएगी।

गौरक्षा दल के प्रधान संजय परमार ने कहा कि बुधवार को एसडीएम संदीप अग्रवाल व्यस्त होने के कारण उन्हे लिखित में आश्वासन नहीं दे पाए। उन्होंने कहा कि एसडीएम ने उन्हे आश्वासन दिया है कि 29 सितंबर को गौरक्षकों की मांगें माने जाने का आश्वासन लिखित तौर पर दिया जाएगा। इसके साथ ही एसडीएम ने कहा कि उन्होंने 29 सितंबर को पशुपालन विभाग के उपनिदेशक को अपने कार्यालय बुलाया है तथा इस सारे मामले बारे उनसे बातचीत की जाएगी। संजय परमार ने कहा कि जब तक उन्हे लिखित में आश्वासन नहीं मिल जाता, उनका धरना यू रही जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि आज प्रशासन ने भी दावा किया है कि अमावस्या पर 20 गाय मरी है, जो कि गौरक्षकों की बात सत्य साबित करती है।

इस अवसर पर शंकर खरबंदा, शुभम, आदित्य तंवर, गोलू, सचिन, पीयूष, परमवीर, अंकित, कुलदीप, दीपक तोमर, कूकी परमार, डान सहित अनेक युवा मौजूद रहे।

Responses

Leave your comment