Menu
वैन (आरा - बिहार ब्यूरो) :: विश्व स्तनपान सप्ताह जिसे प्रत्येक वर्ष 1-7 अगस्त तक मनाया जाता है, इस वर्ष भी corona महामारी के कारण कुछ अलग तैयारी के साथ मनाया जा रहा है। समेकित बाल विकास सेवाओ के मूलभूत सेवा पोषण के तहत यह अभियान प्रत्येक वर्ष चलाया जाता है जिसमे बच्चों के सर्वागीण विकास एवं मृत्यु दर में कमी लाने के लिए जन्म से 6 माह तक केवल स्तनपान को बढ़ावा देने के लिए आम लोगो को जागरूक किया जाता है। 1 से 7 अगस्त 2020 तक विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जा रहा है जिसमे कोरोना महामारी को देखते हुए बिना समूह में बैठे फोन के माध्यम से अथवा गृह भ्रमण कार्य के तहत घर घर जाकर "मां का दूध अमृत समान है, छह माह तक के बच्चे को मां का दूध ही देना चाहिए, बच्चे के जन्म के 1 घंटे के अंदर मां का पहला गाढ़ा पीला दूध शिशु के सेहत के लिए बहुत जरूरी माना गया है इसे जरूर पिलाना चाहिए" का संदेश माताओ तक पहुचाया जा रहा है। इसके बेहतर संचालन हेतु गूगल मीट के माध्यम से जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, icds ने सभी सीडीपीओ ,महिला पर्यवेक्षिका एवम पोषण अभियान से जुड़े कर्मियों संग virtual बैठक की।उन्होंने आंगनवाड़ी सेविकाओं एवम महिला पर्यवेक्षिका को निर्देश दिया कि हाल में दिए गए फ्लिप बुक के माध्यम से चित्रों को प्रदर्शित कर लोगो को बताएं कि मां के दूध में सभी तरह के पोस्टिक आहार उपलब्ध होते हैं, इससे बच्चे का पेट तो भरता ही है बहुत सारे बीमारियों के वायरस से सुरक्षा भी करता है । गृह भ्रमण के दौरान सेविकाएं, महिला पर्यवेक्षिका एतव सीडीपीओ घरों में रहने वाले अन्य लोगो के स्वास्थ्य के विषय मे भी पूछती जाएंगी एवम किसी प्रकार संक्रमण की आशंका होने पर उन्हें जांच कराने की सलाह के साथ toll free नम्बर पर सूचित भी करेंगी।साथ ही उक्त गतिविधि को संकलित कर dashboard पर अपलोड भी करवाते जाने का निर्देश दिया गया।
On Sat, Mar 6, 2021
On Wed, Mar 3, 2021
On Tue, Mar 2, 2021
On Mon, Mar 1, 2021