कुख्यात बदमाश ने की 8 पुलिसकर्मियों की हत्या; उत्तर प्रदेश पुलिस महकमे में शोक की लहर

~ मथुरा का लाल शहीदl मुख्यमंत्री के सख्त तेवर से घबराए बदमाश तीन की मौतl

मथुरा (राज ठाकुर राजावत) :: वीर सपूत समाज को भय मुक्त करते हुए कानपुर में बदमाश को पकड़ने गई थी टीम लेकिन पुलिस टीम को नहीं पता था कि आज बदमाश खुद उनके लिए घात लगाकर बैठे हुए हैं किसी मुखबिर ने बदमाशों को सूचना दी और बदमाश अपना बंकर तैयार करके बैठ गए उसके बाद जो हुआ पुलिस और बदमाशों के बीच हुई गोलीबारी में पुलिस अधिकारी सहित आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए जिनमें मथुरा का लाल भी शामिल है 24 वर्षीय जितेंद्र पाल सिंह पुत्र तीर्थ पाल पैतृक गांव बरारी थाना रिफायनरी क्षेत्र मथुरा हाल निवासी इंद्रावती कॉलोनी टैकमैन सिटी नवादा मथुरा का निवासी है शहीद जितेंद्र पाल सिंह के परिवार में माता पिता ,तीन भाई और एक बहन हैl जितेंद्र कुमार 2018 की पुलिस भर्ती में पास हुआ थाl शहीद जितेंद्र पाल सिंह के भाई का भी सिलेक्शन पुलिस फोर्स में हो गया है शहीद जितेंद्र पाल सिंह कुछ दिन पूर्व ही अपने घर से छुट्टी बिताकर ड्यूटी पर कानपुर गए। बताया गया है कि शहीद जितेंद्र की शादी भी पक्की हो गई थी अपनी शादी के लिए लड़की को देखने के लिए छुट्टी लेकर के आया था अभी कुछ दिन पूर्व ही लाडला जितेंद्र पाल सिंह अपनी छुट्टी पूरी कर कानपुर ड्यूटी पर गया था जहां कानपुर में एक बदमाश के यहां दबिश देने गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी जिसमें कई पुलिस अधिकारी व पुलिस कर्मियों की मौत हो गई जिसमें मथुरा के लाल जीतेंद्र पाल सिंह जी शहीद हो गएl खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया जब पता चला कि उनका लाल ड्यूटी करते करते हैं शहीद हो गया है तो उनका करुण़ कुंदन देखा नहीं जा रहा था पारिवारिक सूत्र ने बताया शहीद का अंतिम संस्कार गांव में ही करेंगे।

वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी, विधायक पूरन प्रकाश ने बताया शहीद वीर सपूत मेरी विधानसभा का रहने वाला है पता चला कानपुर के देहात में एक बदमाश के यहाँ दबिश देने गए थे जिसमें चार अधिकारी और चार पुलिस कांस्टेबल सहित आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए मथुरा के शहीद जितेंद्र पाल की कुछ दिन में शादी होने वाली भी थी यह घटना हुई जिसका पूरे ब्रज मंडल सहित पूरे उत्तर प्रदेश को बहुत दुख है जैसे ही इसका पता माननीय मुख्यमंत्री जी को चला उन्होंने सख्त आदेश निर्देश दिए हैं जल्द से जल्द उत्तर प्रदेश से बदमाशों का सफाया किया जाए बदमाश की ना कोई जात होती है ना कोई धर्म होता है बदमाश केवल बदमाश होता क्षेत्रीय जनता, वीर सपूत शहीद के घर पर तांता लगा हुआ है और वहां की पब्लिक शहीद के पार्थिव शरीर का आने का इंतजार कर रही है सभी लोग शहीद के अंतिम दर्शनों को व्याकुल देखे जा रहे हैं बताया गया है शहीद का अंतिम संस्कार उसके अपने पैतृक गांव में ही किया जाएगाl

Responses

Leave your comment