भोजन वितरण करना संकल्प हमारा है, कोरोना तो हारेगा क्योंकि सांवरा हमारा है

राधे राधे रटते सब व्याधा मिट जाए

वैन (राज ठाकुर राजावत - मथुरा, उत्तर प्रदेश) :: लॉकडाउन के 16 वें दिन वृन्दावन के श्री गुरु कार्ष्णि कृपा धाम ट्रस्ट,श्री राधा कृष्ण प्रेम संस्थान के द्वारा कोरोना वायरस लॉक डाउन के चलते भूखे गरीब असहाय संत महात्मा भिखारी मजदूरों को भोजन वितरण में यथा स्थान पहुंचाया जिसमें हाथी टीला फोगला आश्रम के पीछे, केशव धाम के सामने झुग्गी झोपड़ी पानी घाट चैतन्य विहार फ्लाईओवर के नीचे झोपड़ी झुग्गियों में, चैतन्य विहार फ्लाई ओवर से रुकमणी बिहार गोल चौक तक पूरे रोड पर दोनों तरफ जो झुग्गी झोपड़ी में रुकमणी विहार संस्कार सिटी के पास झोपड़ी झुग्गियों में कान्हा माखन के सामने झुग्गी झोपड़ियां, शान्ति सेवा धाम के पीछे और छटीकरा चौराहे ओमेक्स सिटी के अंदर, हुड़दंग नगर कालोनी पर अलग अलग टीम बनाकर 1200 भोजन पैकेट वितरण किए हनुमत आराधन मण्डल द्वारा आज एक महीने का सूखा राशन तीन परिवारों को दिया, भोजन पैकेट वितरण करने वालों में,कार्ष्णि नागेंद्र महाराज श्यामसुंदर ब्रजवासी, शिवांश भाई कृष्ण, मुकुन्द उपाध्याय आदि का विशेष योगदान है।

Responses

Leave your comment