वैन (राज ठाकुर राजावत - मथुरा / गोवर्धन, उत्तर प्रदेश) :: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर उत्तर प्रदेश के मथुरा, गोवर्धन और वृन्दावन में बढ़ती भीड़ के मद्देनज़र जिलाधिकारी व एसएसपी ने मंगलवार की शाम गिरिराज जी परिक्रमा मार्ग पर पहुंचकर गंदगी, अतिक्रमण व अन्य व्यवस्थाओं को लेकर निरीक्षण किया। डीएम ने अधीनस्तों को सख्त दिशा-निर्देश दिये हैं कि गिरिराज जी की परिक्रमा में गंदगी व अतिक्रमण मिला तो अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए एसपी देहात, वन विभाग के अधिकारी, डीपीआरओ मिलकर लगातार परिक्रमा में माॅनीटरिंग करेंगे। डीएम सर्वज्ञराम मिश्रा ने थाने में बैठकर परिक्रमा मार्ग की व्यवस्थाओं को लेकर बैठक की।
गौरतलब है कि गिरिराज जी की परिक्रमा में गंदगी व अन्य अव्यवस्थाओं को लेकर एनजीटी कोर्ट ने डीएम व एसएसपी को तलब किया था। इसके बाद डीएम व एसएसपी शलभ माथुर थाने पहुंचे। डीएम ने गिरिराज जी की परिक्रमा में दानघाटी मंदिर के सामने बनी दुकानों के पीछे से गंदा पानी आने पर तुरंत सफाई कराने के निर्देश दिये। आन्यौर परिक्रमा मार्ग में गिरवर निकुंज के समीप सड़क पर जलभराव होने पर पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को सख्त आदेश दिये। आन्यौर में दो बने निर्मार्णों पर कार्रवाई करने को भी कहा गया। जगह-जगह गंदगी व अतिक्रमण में ठेल - ढकेल आदि मिलने पर वन विभाग को कड़ी चेतावनी दी गई। उन्होंने कहा कि वे दो दिन तक स्वयं नजर रखेंगे।
संबंधित खबरें
Responses
Leave your comment