बीज की मिलावट खोरी; उन्नत बीज के बजाय की जा रही खराब बीज की री-पैकिंग

हाथरस (सुनील कुमार - 23.10.2021) :: हाथरस में कंसल तराई सीडस के नाम पर किसानों के साथ किया जा रहा है धोखा, तनु ट्रेंडर्स नामक फर्म के द्वारा कंसल तराई सीडस के बीज के सील पैकेटों को खोलकर उन्नत बीज के बजाय की जा रही खराब बीज की अपनी री-पैकिंग।

आपको बता दें, जनपद रामपुर की कंसल तराई सीड्स नामक कंपनी द्वारा किसानों के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है जिसमें तनु ट्रेडर्स कम्पनी द्वारा कम्पनी के सील पैकिटों को खोल कर उसमें खराब बीज पैक किया जा रहा है तनु ट्रेड्स के मालिक का कहना है कि बारिश में भीग जाने के कारण दोबारा पैक किया गया है। मगर तनु ट्रेडर्स द्वारा रीपैकिंग करने का लाइसेंस मिला हुआ है या नहीं? सवाल यह है कि जब ये हाल हाथरस में है तो अन्य राज्यों में भी कंसल तराई सीडस के डीलरों के द्वारा किया जा रहा होगा किसानों के साथ की जा रही धोखाधड़ी किस पेमाने तक है सोने के दाम पर बेची जा रही होगी मिट्टी। किसान को कंसल तराई सीडस के बीज से सावधान हो जाने की जरूरत है। वही जिलाकृषि अधिकारी से पुछने पर जाँच कराने की बात कही।

Responses

Leave your comment