राधाकृष्ण शो के कलाकारो ने इस्काॅन मंदिर में रची रास लीला

वैन (पंकज - कानपुर, उत्तर प्रदेश) :: स्टार भारत टीवी चैनल का लोकप्रिय शो राधाकृषण, राधा और कृष्ण के जीवन का महाकाव्य, उनकी प्रेम कहानी पर आधारित है जिसमें राधा और कृष्ण के आपसी प्रेम की मिशाल और गहराई को प्रस्तुत किया गया है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर इस शो के लीड कलाकार सुमेघ बुदगलकर-कृष्ण और मल्लिका सिंह-राधा ने इस्काॅन मंदिर कानपुर में अपने अदाकारी से दर्शकों को जन्माष्टमी का महत्व समझाया।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पूरे देश में उल्लास व श्रद्धाभाव से मनाया जाता है। इस दौरान लीड कलाकारो ने राधाकृष्ण रासलीला के मनोहरम दृश्य प्रस्तुत किया। कृष्ण ने अपने गोपालो के साथ मटकी फोडी जो दृश्य दर्शको के मन को छू गया। इस अवसर पर सुमेघ ने कहा कि इस शो की सहायता से वह कृष्ण भगवान के जीवन को जी रहे है और उनकी विचारधारा पर चल रहे है। वही राधा का किरदार निभाने वाली मल्लिका ने कहा कि वह कानपुर वासियों से मिलकर बहुत खुश है। कहा वह हमेशा से कृष्ण जन्माष्टमी पर हांडी फोडने वाला उत्सव देखना चाहती थी जो कानपुर में उन्होने अपनी आंखो से देखा। शो में वह राधा का रिदार निभाते हुए भगवान श्रीकृष्ण की अनन्त भक्त भी बन गयी है और वह स्वयं को भाग्यवान मानती है कि उन्हे इतना महत्वपूर्ण किरदार निभाने का अवसर मिला। कहा यह शो दर्शको को भी खूब पंसद आ रहा है जो सोमवार से शनिवार को सिर्फ स्टार भारत पर दिखाया जाता है।

Responses

Leave your comment