गिर्राज नगरी गोवर्धन प्रवेश वर्जित; परिक्रमा का न करें प्लान, मेला निरस्त कर दिया गया है - एसएसपी

उत्तर प्रदेश (राज ठाकुर राजावत - मथुरा - 21.07.2021) :: गोवर्धन में हर वर्ष की भांति लगने बाले 5 दिबसिय गुरु पूर्णिमा मेले को इस बार कोविड के चलते जिला प्रशासन द्वारा निरस्त कर दिया गया है जिसके बाद 20 तारीख से 25 तारीख तक गोवर्धन को जाने वाले सभी रास्तों की सीमाओं को शील कर दिया गया है इसी के तहत जिस तरह से गोवर्धन में भक्तो की भीड़ उमड़ रही है उससे जिला प्रशासन के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी है जिससे सचेत होते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ० गौरव ग्रोवर ने खुद सड़को पर उतरकर कमान संभाल ली है और सभी जगह से गोवर्धन में आने जाने वाले रास्तों को बंद करते हुए सुरक्षा के दृष्टिगत सघन चेकिंग कराई जा रही है कि कहीं से भी बाहर से गोवर्धन की सप्तकोसीय परिक्रमा करने को आने वाले बाहरी श्रद्धालुओं को प्रवेश नही करने दिया जाये इसलिए ध्यान में रखते हुए जगह जगह पर बैनर पोस्टर के माध्यम से और मीडिया के द्वारा लोगों से ये अपील की जा रही है कि वो कोविड के कारण निरस्त हुए गुरु पूर्णिमा के पर्व पर यहां न आयें और अगर वो योजना बना रहे हैं तो इस वार परिक्रमा के आने का कार्यक्रम कोविड के चलते महामारी से बचाव करते हुए निरस्त कर दिया गया है।

Responses

Leave your comment