ऑनलाइन दाखिले खारिज की स्थिति असंतोष, जिलाधिकारी ने दिये निर्देश

वैन (आरा - बिहार ब्यूरो) :: ऑनलाइन दाखिले खारिज की असंतोषजनक स्थिति को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने सरकारी कार्य के प्रति लापरवाह एवं कार्य में प्रगति नहीं लाने वाले अंचलाधिकारी को चिन्हित कर कारण पृच्छा करने एवं प्रपत्र क गठित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि सरकार की ऑनलाइन व्यवस्था के माध्यम से दाखिल खारिज की प्रक्रिया में पारदर्शिता लाई गई है तथा सरकारी कर्मियों की जवाबदेही सुनिश्चित की गई है ताकि कार्य का तेजी से ससमय निष्पादन हो। इसलिए इस कार्य से संबंधित सभी अधिकारी एवं कर्मी पूरी जवाबदेही, ईमानदारी एवं पारदर्शिता के साथ व्यक्तिगत अभिरुचि लेकर मिशन मोड में ससमय निष्पादन करें अन्यथा कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस कार्य की सतत एवं प्रभावी मॉनिटरिंग करने का निर्देश अपर समाहर्ता श्री कुमार मंगलम को दिया गया है। जिलाधिकारी ने कहा है कि अपर समाहर्ता प्रतिदिन पूर्वाहन 10:00 बजे अंचलवार प्रत्येक अंचलाधिकारी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ऑनलाइन दाखिल खारिज के मामले की समीक्षा कर कार्य में प्रगति लाना सुनिश्चित करें तथा प्रत्येक दिन संध्या 7:00 बजे तक दाखिल खारिज के निष्पादन संबंधी प्रतिवेदन जिलाधिकारी को समर्पित करना सुनिश्चित करें। इस संबंध में जानकारी देते हुए अपर समाहर्ता श्री कुमार मंगलम ने बताया कि 30 जून तक प्राप्त ऑनलाइन आवेदन के निष्पादन के मामले में क्रमबद्ध रूप से अंचलवार असंतोषजनक स्थिति निम्नवत है: -

आरा सदर, पीरो, बिहिया गड़हनी एवं बड़हरा। इन अंचलों के अंचलाधिकारी से स्पष्टीकरण करने तथा प्रपत्र क गठित करने का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी के कार्य में प्रगति लाने हेतु सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता को भी अपने क्षेत्र के अंचलों में दाखिल खारिज के मामलों की समीक्षा करने तथा कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया है।

Responses

Leave your comment