अनोखी शादी में भेंट की गई सफाई मशीन सड़क पर

वैन (भिवानी ब्यूरो) :: चार वर्ष पूर्व भिवानी में हुई अनोखी शादी में दूल्हा व दूल्हन के परिजनों द्वारा भिवानी शहर को भेंट की गई सफाई मशीनें मुख्यमंत्री के 26 जनवरी को भिवानी आगमन से पूर्व आज जब शहर की सडक़ों पर दिखाई दी तो लोगों के जहन में अनोखी शादी एक बार फिर से ताजा हो गई। सफाई मशीन द्वारा आज जब शहर की सडक़ों पर सफाई की गई तो लोगों को इसे देखने की उत्सुकता थी। इस स्वीपिंग मशीन से आज शहर की 6 किलोमीटर सरकुलर रोड़ पर सफाई की गई। यूं तो मशीन द्वारा पिछले दिनों भिवानी में देर रात के समय सफाई की जाती रही है, लेकिन दिन मेें लम्बे अर्सें के बाद यह मशीन दिखाई दी। गौरतलब है कि 4 वर्ष पूर्व डा. सन्नी व कविता की अनोखी शादी के दौरान भिवानी महापंचायत के तत्वावधान में स्वीपिंग मशीन भिवानी नगर परिषद को सफाई के लिए सौंपी गई थी। शुरूआती दौर में शहर में सफाई अभियान के बाद इसे लगभग 1 वर्ष के लिए हिसार प्रशासन ने वहां की सडक़ों की सफाई के लिए अपने यहंा मंगवाया था। जहां से बाद में यह मशीन भिवानी आ गई।
स्वच्छता अभियान के दौरान इस मशीन से शहर में पिछले लम्बे समय से रात के समय सफाई करवाई जाती थी। अब 26 जनवरी को भिवानी में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आगमन की तैयारियों के चलते शहर की सफाई का बीड़ा एक बार फिर से स्वीपिंग मशीन ने उठाया है और इससे सफाई करवाई जा रही है।

क्या कहते हैं महापंचायत के संयोजक...???

महापंचायत के संयोजक सम्पूर्ण सिंह ने नगरपरिषद द्वारा शहर की सफाई के लिए इस्तेमाल की जा रही सफाई मशीन के लिए प्रशासन का धन्यवाद किया और उम्मीद व्यक्त की कि नगरपरिषद व प्रशासन मशीन का सही उपयोग करेंगे तथा शहरवासियों को गन्दगी से निजात दिलवाऐंगे।

Responses

Leave your comment