वैन (रामा शंंकर प्रसाद - आरा, बिहार) :: मंगलवार रात्रि बिहार के छपरा में हुई मुठभेड़ में जवान मिथलेश शहीद हो गए थे। जवान भोजपुर जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के नागोपुर गांव का रहने वाला था। शहीद मिथलेश का शव घर पहुंचते ही पूरे इलाके में मातम पसर गया। माता-पिता के सर से बेटे का साया उठ गया। अपराधियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हुए दरोगा मिथलेश कुमार को बुधवार को छपरा में गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई दी गई। जानकारी के अनुसार मिथलेश के पिता कमर्शियल काम करते हैं। मिथलेश पाँच भाइयों में चौथे नंबर पर था। एक भाई पहले भी देशहित में शहीद हो गया था।
शहीद जवान के घर पहुंचे भोजपुर एसपी सुशील कुमार
बता दें कि जैसे ही शहीद मिथलेश का शव आरा पहुंचा, भोजपुर एसपी तुरंत शहीद के घर पहुंचे और उनके परिजनों से मिले। एसपी ने शहीद जवान को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी।
एडीजी मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने जानकारी दी थी कि छपरा के गड़खा थाना क्षेत्र में डकैती की घटना हुई थी, जिसकी जांच के लिए एसआइटी गठित की गई थी. टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. इसके बाद आगे की कार्रवाई के लिए जा रही थी, उसी दौरान अपराधियों ने मढ़ौरा में पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।
संबंधित खबरें
Responses
Leave your comment