अब्दुल बारी पुल कोइलवर पर यातायात रहेगा अवरुद्ध

वैन (आरा - बिहार ब्यूरो) :: 26 फरवरी से 24 मई तक प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को पूर्वाहन 7:00 बजे से अपराहन 5:00 बजे तक अब्दुल बारी पुल कोइलवर पर यातायात अवरुद्ध रहेगा। उल्लेखनीय है की अब्दुल बारी पुल के उत्तरी लेन की आवश्यक मरम्मति के दौरान यातायात अवरुद्ध करने हेतु पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के उप मुख्य अभियंता ने अनुरोध किया था। तदनुसार जिलाधिकारी ने उक्त अवधि में अब्दुल बारी पुल के उत्तरी लेन की मरम्मति कार्य के सुचारू संपादन तथा आम जनों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यातायात अवरुद्ध करने की अनुमति प्रदान की है। इस अवधि में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने तथा विधि व्यवस्था संधारण के निमित्त जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया है। इस संबंध में जिलाधिकारी ने जिला परिवहन पदाधिकारी तथा अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर को आपस में समन्वय स्थापित कर यातायात प्रभारी एवं कोईलवर थानाध्यक्ष के सहयोग से यातायात की सुचारू व्यवस्था बनाए रखने हेतु आवश्यक निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर आरा 26 फरवरी से 24 मई तक प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को कोईलवर पुल के उत्तरी लेन का यातायात अवरुद्ध रखने की स्थिति में विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु अपने स्तर से संयुक्त आदेश निर्गत कर दंडाधिकारियों के साथ-साथ पुलिस पदाधिकारी एवं पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दानापुर से समन्वय स्थापित कर इस आशय की सूचना संसूचित करते हुए उनके अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने हेतु समुचित आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध करेंगे ताकि आम जनों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े। जिलाधिकारी ने उप मुख्य अभियंता को अपने स्तर से मरम्मति कार्य के दौरान यातायात व्यवस्था अवरुद्ध रखने संबंधी सूचना दो प्रमुख हिंदी दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित कराने एवं गणपति कार्य प्रारंभ होने के पूर्व पुल के दोनों छोर पर सुगोचर स्थान पर बड़ा बैनर एवं बोर्ड लगाकर मरम्मति के संबंध में आवश्यक सूचना प्रचारित कराने तथा ध्वनि विस्तारक यंत्र से पुल के दोनों छोर पर उद्घोषणा कराते रखने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

Responses

Leave your comment